बलिया : छात्र नेता देवेंद्र सिंह ने दिखाई थी संघर्ष की राह

बलिया : छात्र नेता देवेंद्र सिंह ने दिखाई थी संघर्ष की राह

बलिया। पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष स्व देवेन्द्र सिंह की नौंवीं पुण्यतिथि पर टीडी कालेज के राजेन्द्र प्रसाद सभागार में शनिवार को श्रद्धांजलि सभा आयोजित हुई। श्रद्धांजलि सभा के मुख्य अतिथि सियर के ब्लाक प्रमुख आलोक सिंह के नेतृत्व में जिले भर से आए छात्रनेताओं, शिक्षकों और विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं ने स्व देवेन्द्र सिंह के चित्र पर पुष्प अर्पित किया।

मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख आलोक सिंह ने सियर ब्लाक में देवेन्द्र सिंह की याद में एक स्मृति स्थल के निर्माण की घोषणा की। उन्होंने कहा कि देवेंद्र सिंह गांव की पगडंडियों से निकल कर जिले के सबसे बड़े महाविद्यालय के छात्रसंघ अध्यक्ष बने। यह अपने आप में अत्यंत महत्वपूर्ण है। पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष अरूण सिंह ने कहा कि छात्र राजनीति में देवेंद्र सिंह के संघर्ष को याद कर उनके आदर्शों पर चलना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष राघव सिंह ने कहा कि छात्र राजनीति में जो जुझारूपन देवेन्द्र सिंह में थी, वर्तमान छात्र राजनीति में उसका अभाव दिख रहा है। 

वहीं, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष मृत्युन्जय राय ने कहा कि देवेन्द्र सिंह जब छात्र राजनीति करते थे, उन्होंने शालीनता को अपना हथियार बनाया। जिसके बल पर उन्होंने समाज में अलग मुकाम हासिल किया। पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष जगत नारायण मिश्र ने कहा कि देवेन्द्र सिंह ने छात्र राजनीति में जो प्रतिमान स्थापित किया, वह अनुकरणीय है। पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष प्रेम प्रकाश सिंह पिंटू ने कहा कि जब देवेन्द्र सिंह टीडी कालेज के छात्र संघ अध्यक्ष निर्वाचित हुए, उसी सत्र में मैं भी सतीश चंद्र कालेज का अध्यक्ष बना था। मैंने आज तक उनके जैसा शालीन नेता आज तक नहीं देखा।

अध्यक्षता करते हुए पूर्व छात्रसंघ और भाजपा नेता अध्यक्ष नागेन्द्र पांडेय ने कहा कि देवेन्द्र सिंह का सामाजिक जीवन सुचितपूर्ण था। उनके संघर्षशील जीवन से आज के छात्रनेताओं को सीख लेनी चाहिए। देवेन्द्र सिंह के विचार आज सर्वाधिक प्रासंगिक हैं। नागेन्द्र पांडेय ने छात्रसंघ चुनाव शुरू करने की वकालत करते हुए कहा कि संघर्ष के बिना छात्रनेताओं के व्यक्तित्व का विकास नहीं हो सकता। 

इस अवसर पर बृजेश सिंह गाट, रोहित चौबे, मिठाईलाल गुप्ता, रणवीर सिंह सेंगर,पंकज राय, आलोक सिंह कुंवर, अमित सिंह छोटू, धनंजय सिंह बिशेन, संतोष सिंह, संजय सिंह, राकेश सिंह भोला, रत्नेश सिंह पिंटू, कमलेश सिंह, मुकेश सिंह, धर्मेन्द्र सिंह,उदय प्रताप सिंह, विक्की सिंह, मिंटू सिंह, मनीष सिंह, सौरभ सहयोगी, तेजप्रताप सिंह, हिमांशु सिंह, अनुराग पटेल, सुरज यादव, मदनी नसीम मोरिस, वीरप्रताप सिंह, अनमोल गुप्ता, बृजेश रितिक, कर्णवीर सिंह, चंदन सिंह, सम्राट कुंवर कार्यक्रम का संचालन छात्रनेता प्रवीण सिंह ने किया। सभी के प्रतिआभार उपेन्द्र सिंह सचिव चन्द्रशेखर मैराथन समिति और हिटलर सिंह ने संयुक्त रूप से जताया।

Related Posts

Post Comments

Comments

Latest News

माघ मेला की कई विशेष ट्रेनें रद्द, बलिया से गुजरने वाली गाड़ियां भी प्रभावित माघ मेला की कई विशेष ट्रेनें रद्द, बलिया से गुजरने वाली गाड़ियां भी प्रभावित
वाराणसी : रेलवे प्रशासन द्वारा परिचालनिक कारणों से माघ मेला अनारक्षित विशेष गाड़ियों का निरस्तीकरण किया जायेगा। इसकी जानकारी जनसम्पर्क...
बलिया पुलिस के हत्थे चढ़े पांच बाल अपचारी समेत 6 अभियुक्त
2027 को लेकर बसपा विधायक उमाशंकर सिंह का बड़ा दावा, बोले...
31 December Ka Rashifal : क्या कहते हैं आपके सितारे, पढ़ें आज का राशिफल
Ballia News : बेटी के छठीआर पर हुईं दुआओं की बारिश
बलिया में जेल की जमीन खरीदने को शासन ने जारी किया 40.40 करोड़, परिवहन मंत्री बोले - जल्द शुरू होगी प्रक्रिया 
Instagram पर दो दिल हुआ एक : प्रेमिका से मिलने बलिया पहुंचा ब्यायफ्रेंड, बड़ी दिलचस्प है इनकी प्रेम कहानी