ददरी मेला स्थगन पर कलेक्ट्रेट में विरोध-प्रदर्शन, राज्यपाल और मुख्यमंत्री को भेजा मांग पत्र
बलिया। ऐतिहासिक ददरी मेला को स्थगित करने से नाराज छात्रनेताओं संग युवाओं ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट में विरोध-प्रदर्शन किया। साथ ही राज्यपाल व मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा।
सभासद विकास पांडेय लाला ने कहा कि ददरी मेला बलिया के इतिहास से जुड़ा हुआ है। इतिहास से छेड़छाड़ बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। छात्र नेता अचिन्त्य त्रिपाठी ने कहा कि जिला प्रशासन शीघ्र अपना निर्णय नहीं बदलता है तो उग्र आंदोलन किया जायेगा। फुलबदन तिवारी ने कहा कि ददरी मेला को लगने से रोकना, धरोहर पर संकट की निशानी है। रुपेश चौबे ने कहा कि महावीरी झंडा के बाद ददरी मेला को लगने से रोकना, हमारी पुरातन सभ्यता पर कुठाराघात जैसा है। कहा कि इस वैश्विक महामारी में जब चुनाव कराये जा सकते हैं तो हमारी परम्परा छेड़छाड़ क्यों हो रही है। इस दौरान जैनेन्द्र पांडेय मिंटू, आदर्श मिश्र झब्बू, चंदन ओझा, कन्हैया अग्रवाल, अमित दूबे, अभिजीत तिवारी सत्यम, आनंद प्रकाश पांडेय, अंजनी चौबे, अमित चौबे, अंकित सिंह, अभिजीत पांडेय, रोहित तिवारी, अविनाश पांडेय, मंजीत सिंह, हैप्पी मिश्र इत्यादि मौजूद रहे।
Comments