आमजन के सहयोग से बलिया पुलिस को मिली बड़ी सफलता : खुशबू, रेनू, आशा समेत पांच गिरफ्तार




बांसड़ीह, बलिया। लोगों को विषैला पदार्थ सूंघाकर लूटपाट करने वाले 05 अन्तर्राज्यीय शातिर लूटेरों को बलिया पुलिस ने आमजनता के सहयोग से गिरफ्तार किया है। क्षेत्राधिकारी बांसडीह के नेतृत्व में बांसडीह पुलिस टीम को यह सफलता मिली है। पुलिस ने धारा 379, 456, 411 व 504 में पाबंद कर पांचों अन्तर्राज्यीय लूटेरों को चालान न्यायालय कर दिया।
वादिनी लालसा देवी द्वारा बताया गया कि 25 दिसम्बर 2022 को मुडियारी से बघाव थाना सहतवार आते वक्त मनियर थाना क्षेत्र के छितौनी मोड़ से मै टेम्पो पर बैठी। उसके पश्चात खूशबू देवी पत्नी दीपक (निवासी नालारोड फुलवारी जनपद पटना प्रान्त बिहार), रेनू देवी पत्नी मिथुन (निवासी भखलीया थाना नरही जनपद बलिया), आशा देवी पत्नी स्व. धन जी डोम (निवासी सिहा बड़ाहारा जनपद भोजपुर प्रान्त बिहार), जय हिन्द राम पुत्र स्व. वंशीधर (निवासी गढ़नीखा नोखा रोहतास प्रान्त बिहार) व रविन्दर यादव पुत्र वसकीत यादव (निवासी भखली थाना नरही जनपद बलिया) भी टेम्पो में बैठ गए। थोड़ी दूर चलने पर वे लोग मुझको कुछ सूंघाकर मेरे साथ गलत व्यवहार व मेरे जेवरात छिनने की कोशिश करने लगे। आस-पास के लोगों द्वारा यह कृत्य देखते हुए सभी अभियुक्तों को पकड़ लिया गया। इनके पास से एक टेम्पो (बिना नम्बर प्लेट) व 02 फैन्सी झूमका (आयरन पीली धातु) का बरामद किया गया है।


Comments