बारिश से खिले किसानों के चेहरे, धान की रोपाई हुई शुरू
On



सिकंदरपुर, बलिया। नगर सहित ग्रामीण क्षेत्र में रविवार से शुरू हुई बारिश से किसानों के चेहरे खिल उठे हैं। वहीं लोगों को गर्मी से निजात मिली। बारिश होने के साथ ही किसान धान की रोपाई में जुट गए। नगरीय क्षेत्र में बारिश से जलजमाव हो गया जिससे आवागमन में परेशानी हुई, वहीं दो दिन पूर्व से ही आसमान पर बादलों की आवाजाही बनी हुई थी। सुबह से बादल घने हो गए थे और कुछ ही देर बाद बूंदाबांदी शुरू हुई जो कुछ देर तक होती रही जो बाद में मूसलाधार बारिश में बदल गई। बारिश के पानी से खेत लबालब भर गए। जिसकी आस में किसानों की आंखें पथरा गई थी। बारिश से किसानों के चेहरे खिल गए। किसान धान की रोपाई करना शुरू कर दिए। खेतों में धान की रोपाई में महिला और पुरुष जुट गए हैं। रोपाई के दौरान खेतों में मेले का दृश्य रहा। महिलाएं गवाई गीतों के साथ रोपनी करती रही, क्योंकि पानी के अभाव में नर्सरी सूखने के कगार पर थी। वही जो लोग रोपाई कर चुके हैं उनकी फसल सूख रही थी लेकिन बारिश के बाद किसानों को काफी लाभ पहुंचा। झमाझम बारिश से जल प्लावन की स्थिति उत्पन्न हो गई।
By-Sk Sharma
By-Sk Sharma
Tags: जिला ज्वार

Related Posts
Post Comments

Latest News
19 Jan 2026 22:46:45
बलिया : गड़वार रोड स्थित बरवा गांव से आगे नहर पुलिया के पास सोमवार की सुबह कोहरे का फायदा उठाते...



Comments