बहनोई ने थामा भाजपा का दामन तो साले ने नाता तोड़ा

बहनोई ने थामा भाजपा का दामन तो साले ने नाता तोड़ा




नई दिल्ली। समाजवादी पार्टी के सांसद धर्मेंद्र यादव ने अपने बहनोई के भाजपा में शामिल होने पर उनसे कोई रिश्ता ना रखने की बात कही है। उनके बहनोई अनुजेश प्रताप रविवार को भाजपा में शामिल हो गए हैं। बदायूं से लोकसभा सांसद यादव ने सोमवार को चिट्ठी लिखकर मीडिया से कहा है कि उनके नाम से किसी भाजपा नेता का नाम ना जोड़ा जाए, अनुजेश प्रताप का भी नहीं। उनका किसी से कोई रिश्ता नहीं है।

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के चचेरे भाई धर्मेंद्र यादव ने बहनोई अनुजेश प्रताप सिंह के भाजपा में शामिल होने के बाद उनसे अपने रिश्ते तोड़ लिए। अपने बयान में धर्मेंद्र यादव ने कहा है कि उन्हें मीडिया के माध्यम से ज्ञात हुआ है कि फिरोजाबाद निवासी अनुजेश प्रताप सिंह भाजपा में शामिल हो गए हैं। मीडिया उन्हें मेरे बहनोई बता रहा है। मैं साफ कर देना चाहता हूं कि भाजपा के किसी भी नेता से मेरा कभी कोई ताल्लुक नहीं हो सकता है।
धर्मेंद्र ने लिखा है, अनुजेश प्रताप सिंह से मेरा अब कोई संबंध नहीं हैं। मेरा मीडिया के साथियों से निवेदन है कि भविष्य में उन्हें कभी भी मेरे रिश्तेदार के तौर पर प्रस्तुत ना करें। अनुजेश प्रताप सिंह यादव ने रविवार को आगरा में अमित शाह की मौजूदगी में बीजेपी की सदस्यता ली थी। अनुजेश की पत्नी संध्या यादव मैनपुरी जिला पंचायत अध्यक्ष हैं।

Post Comments

Comments

Latest News

न्यूटेशन में लापरवाही पर बलिया डीएम का बड़ा एक्शन... इस कार्यालय के सभी कर्मचारियों का वेतन रोकने का आदेश न्यूटेशन में लापरवाही पर बलिया डीएम का बड़ा एक्शन... इस कार्यालय के सभी कर्मचारियों का वेतन रोकने का आदेश
ग्रीनफील्ड एनएच-31 के 19 बिंदुओं की हुई समीक्षा, कार्य जल्द शुरू कराने के दिए निर्देश किसानों के मुआवजे में देरी...
'अंधा युग' से संकल्प रंगोत्सव का आगाज़, बलिया के रंगमंच को मिली नई ऊंचाई
बलिया में 85 लाख रुपये की धोखाधड़ी, मां-बेटे समेत तीन पर मुकदमा
इंसानियत अभी जिन्दा है : बीएसए बनें जरिया, आजमगढ़ से मुस्कुराते हुए घर पहुंचा बलिया का मुकेश
मेरा बॉयफ्रेंड सिर्फ मेरा है... गर्लफ्रेंड ने बीच सड़क पर दूसरी छात्रा को बेल्ट से दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, VIDEO वायरल
इन विन्दुओं पर बलिया पुलिस का फोकस, क्राइम मीटिंग में एसपी ने दिए जरूरी दिशा-निर्देश
कैसा रहेगा अपना शनिवार, पढ़ें 27 December का राशिफल