मंत्री के सामने सभासदों ने खोली चेयरमैन के काले कारनामों की पोटली

मंत्री के सामने सभासदों ने खोली चेयरमैन के काले कारनामों की पोटली


-राज्यमंत्री व विधायक ने किया नेतृत्व

बलिया।प्रदेश के योगी सरकार में स्वतंत्र प्रभार मंत्री उपेन्द्र तिवारी एवं बलिया नगर के विधायक आनंद स्वरुप शुक्ला के नेतृत्व में शुक्रवार को नगर पालिका परिषद के सभासद प्रदेश के नगर विकास मंत्री सुरेश खन्ना से मिले और नगर पालिका बोर्ड द्वारा अध्यक्ष के वित्तीय पावर को सीज करने सम्बंधी पारित प्रस्ताव को मूर्त रुप में लागू कराने की गुजारिश की। यह जानकारी सभासद सुमित मिश्रा गोलू ने दूरभाष के माध्यम से दी।
बताया कि इस दौरान सभासदों ने नगर विकास मंत्री को नगर पालिका अध्यक्ष अजय कुमार के खिलाफ ज्ञापन सौंपा तथा अभी तक उनके कार्यकाल में हुए सभी कार्यों की जाँच की माँग की। सभासदों का आरोप  था कि अध्यक्ष अजय कुमार तानाशाही रवैया अपना कर नगर के विकास को पूरी तरह बाधित कर दिया है। इस कार्य में अधिशासी अधिकारी चेयरमैन का बखूबी साथ दे रहे है। जिस कारण नगर पालिका परिषद में चहुंओर भ्रष्टाचार का आलम है।


 सभासदों का यह भी आरोप था कि चौदहवंे वित् का टेंडर सर्वसम्मति से बोर्ड द्वारा निरस्त करने के बावजूद भी अधिशासी अधिकारी ने 18 जून को टेंडर खोल दिया। आरोप लगाया कि चेयरमैन व ईओ की जुगलबंदी से नपाप में फर्जी पाइपलाइन के नाम पर करोडों का घोटाला, सफाई व्यवस्था के नाम पर घोटाला, डस्टबिन के नाम घोटाला, नाला सफाई के नाम बिना टेंडर घोटाला, बिजली के नाम पर घोटाला हुआ है। सभासदों का आरोप था कि विगत 7 महीने से बोर्ड की मीटिंग ना करा कर अध्यक्ष व अधिशासी अधिकारी लोकतंत्र की मर्यादा को ताक पर रख दिया है। सभासदों ने मंत्री से चेयरमैन के कुकृत्यों की जांच कराने के साथ ही अधिशासी अधिकारी को बलिया से हटाने व अवर अभियंता मनीष सोनकर को कार्य मुक्त करने की मांग नगर विकास मंत्री से की। जिस पर नगर विकास मंत्री ने तत्काल कार्यवाही करने का भरोसा दिया तथा जिलाअधिकारी बलिया को तुरन्त मामले पर कार्यवाही करने का आदेश दिया।  मंत्री से मिलने वालों में मुख्य रूप से सभासद संतोष सिंह लड्डू, सुमित मिश्रा गोलु, ददन यादव, हरिशंकर राय, अमित दुबे, लुती यादव, उमेश कुमार, सुभाष वर्मा, शमशाद कुरैशी, सभासद प्रतिनिधि मनोज गुप्ता, दीपक श्रीवास्तव, जूठन गीरी, बब्लू गोंड, विक्की शाह, हीरा लाल आदि शामिल रहे।


By-Ajit Ojha

Post Comments

Comments

Latest News

बलिया के शिक्षक ने निजी खर्चे से विद्यालय के बच्चों को दिया स्वेटर-टोपी और ड्रेस बलिया के शिक्षक ने निजी खर्चे से विद्यालय के बच्चों को दिया स्वेटर-टोपी और ड्रेस
बलिया : कुछ अच्छा करने के लिए बड़ी सोच और विज़न ज़रूरी है, जो पैसों से ज़्यादा अहम है। पैसा...
Good news for liquor Enthusiasts : बलिया में क्रिसमस और New Year पर देर रात तक खुलेंगी आबकारी दुकानें
24 December Ka Rashifal : कैसा रहेगा अपना बुधवार, पढ़ें आज का राशिफल
बांग्लादेश में हिंदू युवक की हत्या पर बलिया में उबाल, फूंका गया मोहम्मद यूनुस का पुतला
विधायक खेल स्पर्धा : बांसडीह में खिलाड़ियों में दिखा गजब का उत्साह
बलिया में स्कूली बच्चों और जरूरतमंदों के बीच मनी सेनानी भगवान देव सिंह की पुण्यतिथि
रेप केस में पूर्व विधायक को हाईकोर्ट से मिली बड़ी राहत