बारिश के दौरान गिरा छत का छज्जा, युवक जख्मी
By Purvanchal24
On
रसड़ा(बलिया)। कोतवाली क्षेत्र के कोटवारी गांव में गुरुवार की सुबह रिमझीम बरसात में छत गिरने से एक युवक गम्भीर रूप से घायल हो गया। परिजनाें ने आनन फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया जहां इलाज के दौरान उसकी हालत गम्भीर होने पर चिकित्सको ने रेफर कर दिया। शिवबचन गुप्ता 33वर्ष अपने परिवार संग अपने घर मे बैठे थे। तभी रिमझीम बरसात में मकान का छज्जा भरभरा कर गिर गया। जिससे शिव वचन गम्भीर रूप से घायल हो गये। परिवार के अन्य सदस्य बाल बाल बच गये। इलाज के दौरान उनकी हालत गम्भीर होने पर चिकित्सको ने सदर अस्पताल रेफर कर दिया।
रिपोर्ट पिन्टू सिंह
Tags: गांव जवार
Related Posts






