चिकित्सकों की कमी पर डीएम ने कहा यह पूरे प्रदेश समस्या
On



सिकंदरपुर, बलिया । जिलाधिकारी भवानी सिंह खंगारौत ने कस्बा स्थित सामुदायिक स्वाथ्य केन्द्र का निरीक्षण किया तथा डॉक्टरों की वर्तमान स्थिति के बारे में जाना, इस दौरान डीएम ने उपस्थिति पंजीका को चेक किया। निरीक्षण के दौरान नागरिकों द्वारा डॉक्टरों की कमी के बारे में कहे जाने पर कहा कि यह समस्या पूरे प्रदेश की है।
दवा स्टाक के बारे में उन्होंने बताया कि सरकार इतनी दवा भेज रही है की बाहर की दुकानें बंद हो जाए।
परंतु हॉस्पिटल गेट पर धड़ल्ले से फल-फूल रही दुकानें यह साबित कर रही है की मरीजों को बाहर से मांगी दवाइयों को खरीदना पड़ रहा है या दुर्भाग्य की बात है। फार्मासिस्ट द्वारा कुछ दवाओं की कमी के बारे में बताए जाने पर उन्होंने सीएमओ बलिया को फोन कर तुरंत इसके बारे में जानकारी ली कहा आप सिकंदरपुर में पूरी दवाएं उपलब्ध कराते हैं तो कैसे कराते हैं कुछ दवाएं हॉस्पिटल में है ही नहीं। उन्होंने कहा कि एक लिस्ट बनाकर आप मुझे डायरेक्ट दीजिए मैं आपको अपने माध्यम से किसी ना किसी तरह दवा उपलब्ध कराऊंगा। जनेटर ना चलने की शिकायत किए जाने पर डॉ एके तिवारी से इस संबंध में जानकारी ली, जिस पर डॉक्टर एके तिवारी ने पैसे की कमी को बतलाया। जिस पर उन्होंने कहा कि मरीज कल्याण के लिए आपके हॉस्पिटल पर ढाई लाख रुपया आता है और जरनेटर भी मरीज के लिए ही लगाया गया। आप उस पैसे से भी जरनेटर चला सकते हैं।
By-Sk Sharma
Tags: जिला ज्वार

Related Posts
Post Comments

Latest News
22 Jan 2026 15:48:33
UP News : उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद से दिल को दहला देने वाली ऑनर किलिंग की खबर सामने आई है।...



Comments