बैरिया गोली कांड के आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर किया चक्का जाम

बैरिया गोली कांड के आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर किया चक्का जाम




बैरिया (बलिया)। स्थानीय नगर पंचायत के पानी टंकी के निकट विगत छह जून को हुई गोलीकांड के आरोपितों की गिरफ्तारी सहित पांच सूत्री मांगों को लेकर मंगलवार की सुबह बैरिया में एनएच 31 को जाम कर दिया गया। जाम के वजह से ट्रकों व चारपहिया वाहनों का लंबी कतार लग गई। साथ ही आवागमन बाधित होने से राहगीरों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। आरोपियों की गिरफ्तारी न होने पर चक्का जाम के बावत उनसे पूछने पर कहा कि जब आप लोगों की मांगे पूरी नहीं हो रही है तो जो समझ में आए करो, तब हमने चक्का जाम करने का फैसला किया। शिवजी पांडेय ने दो अज्ञात आरोपितों का नाम पुलिस के सामने उजागर करते हुए गोलीकांड की साजिशकर्ता बताया। तीन घंटे तक चली जाम के बाद मौके पर पहुचे एसडीएम दुष्यंत कुमार मौर्य व अपर पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार यादव ने लोगों को समझा- बुझाकर जाम समाप्त कराया। हालांकि इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने कहा कि तीन दिनों के अंदर हमारी मांगे पूरी नहीं हुई तो पुनः धरना-प्रदर्शन व चक्का जाम करेंगें।
एनएच 31 जाम करने वाले प्रदर्शनकारियों में अधिकतर महिलाएं थी। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि विगत छह जून की शाम को बैरिया पानी टंकी के पास सूर्यकमल पांडेय को जान मारने की नियत से गोली मारी गई है। मामले में सभी आरोपितों की गिरफ्तारी दो दिनों की अंदर किया जाय। गोलीकांड में इस्तेमाल किए गए पिस्टल जब्त किया जाय। वहीं सूर्यकमल पांडेय और रवींद्र नाथ पांडेय को तत्काल पिस्टल का लाइसेंस जारी करने सहित पांच सूत्री मांग से संबंधित पत्रक अपर पुलिस अधीक्षक बैरिया उमेश कुमार यादव को सौपा गया है।

                                                       
दो आरोपितों ने किया आत्मसमर्पण

इस संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार यादव ने बताया कि गोलीकांड के आरोपितों के घर कई बार दबिश दिया गया, जिसके वजह से आरोपी अमित वर्मा व मणिराम सिंह ने सोमवार को ही न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया है जबकि बलवीर सिंह उर्फ जलेसर की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार दबिश दी जा रही है। अन्य मांगों के संबंध में जांचोपरांत आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।


रिपोर्ट धीरज सिंह

Related Posts

Post Comments

Comments

Latest News

Ballia News : सीआईएसएफ जवान का शव पहुंचते ही मचा कोहराम  Ballia News : सीआईएसएफ जवान का शव पहुंचते ही मचा कोहराम 
बलिया : सदर तहसील क्षेत्र अंतर्गत शिवपुर दियर नई बस्ती बेयासी निवासी सीआईएसएफ जवान मोहम्मद हाफिज अंसारी का शव पहुंचते...
Road Accident में तीन युवकों की मौत मामले में पूर्व भाजपा विधायक ने दिया अल्टीमेटम
Ballia News : टुटवारी हत्याकांड के विरोध में कांग्रेस का प्रदर्शन, पुलिस से नोंक-झोंक 
Flood in Ballia : बलिया में गंगा ने बजाई खतरे की घंटी
बलिया में स्कूल चलो अभियान : SDM और BEO की मौजूदगी में मुरलीछपरा में गूंजा एक भी बच्चा छूटेगा-संकल्प हमारा छूटेगा
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव : बलिया डीएम ने जारी किया निर्वाचक नामावलियों के वृहद पुनरीक्षण की समय-सारिणी
सुंदर दुल्हन का डोला मन : शादी के एक महीने बाद जीजा के साथ फरार