पति-पत्नी समेत चार की हत्या से हड़कम्प, पहुंचे अफसर

पति-पत्नी समेत चार की हत्या से हड़कम्प, पहुंचे अफसर


प्रयागराज। धूमनगंज थाना क्षेत्र के प्रीतमनगर में गुरुवार को एक ही परिवार के चार लोगों का बेरहमी से कत्ल कर दिया गया। मृतकों में पति-पत्नी और बेेटी और बहू शामिल हैं। मौके पर पुलिस पहुंच गई है। मृतकों में तुलसीराम (65), पत्नी किरण केशरवानी (60), पुत्री निहारिका (30) और बहू प्रियंका (25) शामिल हैं। मौके पर पुलिस के साथ आला अधिकारी  पहुंच गए हैं।

Related Posts

Post Comments

Comments