बलिया : Lockdown में युवा कांग्रेसी नेता के इस संकल्प को सलाम
On



बैरिया, बलिया। कोरोना को हराने के लिए कांग्रेस के युवा नेता पप्पू सिंह के प्रयास की सर्वत्र प्रशंसा हो रही है। अपने दरवाजे पर मास्क तैयार कर लगातार एक सप्ताह से मुरली छ्परा ब्लाक के आधा दर्जन गांवों में वितरण कर रहे पप्पू सिंह ने कहा है कि उनका यह कार्यक्रम अनवरत जारी रहेगा।
दलन छपरा गांव में मास्क वितरित करते हुए युवा नेता ने बताया कि जब तक कोरोना महामारी का अन्त नहीं होगा, तब तक रोजाना 100 मास्क विभिन्न गांवों में वितरित करता रहूंगा। संकल्प लेते हुए बताया कि कोरोना को हराना है। इसे भगाने की सबकी जिम्मेदारी है। उन्होने प्रशासन की गाइड लाइन का पालन करने की गुजारिश भी आम लोगों से की।
शिवदयाल पांडेय 'मनन'
Tags: बलिया

Related Posts
Post Comments

Latest News
30 Jan 2026 22:51:32
बलिया : बैरिया-संसार टोला बंधे पर स्थित दोकटी थाना क्षेत्र अंतर्गत केशव राय के डेरा स्थित हनुमान मंदिर के पास...



Comments