प्रेमी से बात कर रही थी बेटी, मां और बहन ने उठाया खौफनाक कदम
By Purvanchal24
On
आजमगढ़। अहरौला थाना क्षेत्र के रेड़हा गांव में आनर किलिंग का मामले सामने आया है। गुरुवार रात को मां-बेटी ने मिलकर मायके में रह रही विवाहिता की हत्या कर दी। घटना रात लगभग एक बजे की है। मृतका का नाम प्रतिभा (28) पुत्री रमाशंकर चौहान है।
आरोप है कि प्रेमी के साथ घूमने और फोन पर बातचीत करने से नाराज नाराज मां नीता और बहन संध्या ने मिलकर हत्या की है। पिता की तहरीर पर एफआईआर दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
थाना क्षेत्र के रेड़हा गांव निवासी रमाशंकर चौहान की पुत्री प्रतिभा (28) की शादी प्रमोद चौहान निवासी बिलरियागंज से हुई थी। वह दो बच्चों की मां थी। प्रमोद खाड़ी देश में नौकरी करता है। प्रतिभा अपने मायके में ही रहती थी। प्रतिभा का किसी से प्रेम प्रसंग था। अक्सर फोन पर प्रेमी से बात करती थी। जिसका विरोध मां नीता देवी और बहन संध्या करती थी। इस बात को लेकर झगड़ा भी होता था।
बृहस्पतिवार की रात भी इसी बात को लेकर विवाद होने पर हुआ था। आरोप है कि इन दोनों ने कुल्हाड़ी और हथौड़े से प्रतिभा पर हमला कर दिया। सिर में गंभीर चोट लगने से उसकी मौत हो गई। शुक्रवार को घटना के संबंध में पिता रमाशंकर ने तहरीर देकर अपनी पत्नी और बेटी के खिलाफ केस दर्ज कराया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
Tags: आजमगढ़
Related Posts






