मालगाड़ी की चपेट में आने से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत




Basti News : पूर्वोत्तर रेलवे के टिनिच व गौर रेलवे स्टेशन के बीच रविवार की रात करीब आठ बजे मालगाड़ी की चपेट में आने से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई। रेलवे ट्रैक के किनारे एक मासूम समेत तीन शव मिलते ही हड़कंप मच गया। सभी झारखंड के रांची जिले के रहने वाले थे। हादसे में परिवार की एक महिला बची है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, रविवार रात आठ बजे लखनऊ से मालगाड़ी बस्ती की तरफ आ रही थी। कैथोलिया गांव के पास ईंट-भट्ठे पर काम करने वाले चार लोग रेल ट्रैक पार करते समय मालगाड़ी की चपेट में आ गए। इसमें मुन्नी लाल (45), सुनील (28) पुत्र मुन्नी लाल व पांच वर्षीय पिंटू पुत्र सुनील की मौत हो गई, जबकि सुनील की पत्नी आरती बच गई। मालगाड़ी के चालक ने टिनिच रेलवे स्टेशन पर हादसे की जानकारी दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों के पास पड़े झोले में कपड़े और अन्य सामानों से सभी की पहचान की। थाने के प्रभारी निरीक्षक उपेंद्र कुमार मिश्र ने बताया कि रेल ट्रैक पार करते समय हादसा हुआ। इस हादसे में एक महिला बच गई है। सभी आसपास के किसी ईंट-भट्ठे पर काम करते थे। मामले की जांच की जा रही है।

Related Posts
Post Comments



Comments