प्राइवेट स्कूलों में अब अभिभावक जमा कर सकेंगे फीस, ताकि...
On




लखनऊ। कोरोना के चलते लाॅॅकडाउन के कारण प्राइवेट स्कूलों में अभिभावक फीस नहीं जमा कर पा रहे हैं। यही नहीं स्कूल बंद होने से शिक्षकों व कर्मियों को वेतन भी नहीं मिल पा रहा है। ऐसे में अब स्कूलों में आफिस खोलने के लिए दो कर्मियों को विशेष पास जारी किए जाएंगे। दो कर्मियों को विशेष पास देने के लिए प्रमुख सचिव माध्यमिक शिक्षा आराधना शुक्ला की ओर से बुधवार को आदेश जारी कर दिया गया। स्कूल सिर्फ मासिक आधार पर ही फीस ले सकेंगे। उन्होंने बताया कि तमाम अभिभावक लाकडाउन के कारण फीस नहीं जमा कर पा रहे हैं। सभी जिलाधिकारी स्कूलों द्वारा नामित दो कर्मियों को पास जारी करेंगे। उधर स्कूलों को पहले ही सख्त निर्देश जारी किए जा चुके हैं कि वह मासिक फीस ही अभिभावक से लें, त्रैमासिक फीस किसी कीमत पर न लें। जो अभिभावक किन्हीं कारणों से फीस नहीं जमा कर पा रहें उन पर दबाव न बनाएं और न ही विद्यार्थी का नाम न काटें।
देखें आदेश
Tags: लखनऊ

Related Posts
Post Comments

Latest News
21 Nov 2025 15:07:45
बरेली के इज्जतनगर क्षेत्र में उस समय बखेड़ा शुरू हो गया, जब एक जिम से शुरू हुए प्रेम प्रसंग की...




Comments