बलिया में चक्रवाती तूफान : हवा में उड़े चाचा-भतीजा की दर्दनाक मौत, मचा कोहराम
On



रसड़ा, बलिया। रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के शाहमुहम्मदपुर गांव में मंगलवार की शाम आयी तेज आंधी में तीन लोग हवा में उड़ गये, जिसमें चाचा-भतीजा की मौत हो गयी। वही, एक का इलाज चल रहा है। इस घटना से परिवार में कोहराम मच गया है।
यह भी पढ़ें : बलिया : अन्य प्रान्तों में फंसे श्रमिकों को वापस लाने के लिए इस लिंक को करें click और...
यह भी पढ़ें : बलिया : अन्य प्रान्तों में फंसे श्रमिकों को वापस लाने के लिए इस लिंक को करें click और...
मंगलवार की देर शाम रसड़ा क्षेत्र में आये चक्रवाती तूफान में दर्जनों पेड़ धराशायी हो गये। कई झोपड़ियां उड़ गयी। बिजली व्यवस्था ध्वस्त हो गयी। इस बीच, शाहमुहम्मदपुर गांव निवासी पंकज गोंड़ (23) पुत्र धनी राम गोंड, सत्यानंद गोंड (16) पुत्र संतोष गोंड व संतोष गोंड (39) पुत्र हरेराम गोंड दीवार पर टीनशेड लगाते वक्त हवा में उड़ गये। कुछ देर बाद गिरे तो तीनों गंभीर रूप से घायल हो गये। उन्हें आनन-फानन में सीएचसी रसड़ा लाया गया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया। परिजन तीनों को फातिमा मऊ ले गये, जहां पंकज और सत्यानंद की मौत हो गयी। वही, सत्यानंद के पिता संतोष का उपचार चल रहा है।
Tags: बलिया

Related Posts
Post Comments

Latest News
09 Jan 2026 07:40:15
नई दिल्ली : 2011 से पहले नियुक्त शिक्षकों के अनिवार्य शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) मामले में केन्द्र सरकार ने सभी...



Comments