बलिया : बिजली ने लूटी इस किसान की खड़ी फसल
By Purvanchal24
On
बलिया। बाॅसडीह कोतवाली क्षेत्र के खरौनी गांव में शार्ट शर्किट से लगी आग से महेंद्र पासवान के खेत में खड़ी गेहूं की फसल जलकर राख हो गयी। आरोप है कि आग की सूचना देने के लिए बिजली विभाग के सम्बंधित जेई को फोन किया गया, लेकिन उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया। ग्रामीणों ने अथक प्रयास कर आग पर काबू पाया। इस घटना से महेन्द्र के सामने संकट खड़ा हो गया है।
Tags: बलिया
Related Posts






