बीस हजार का इनामिया बदमाश गिरफ्तार
On
रसड़ा (बलिया )। पुलिस अधीक्षक बलिया के निर्देशन मे इनामियाँ अपराधियो व वाहन चोरों की गिरफ्तारी व बरामदगी के लिए चलाए जा रहे अभियान में प्रभारी निरीक्षक रसड़ा , स्वाट टीम एवं प्रभारी सर्विलांस टीम को भारी सफलता प्राप्त हुआ। मुखबीर की सूचना पर दिनांक 05.06.2019 समय 19.35 बजे प्रधानपुर पुलिया पर चेकिंग के दौरान प्रधानपुर की तरफ से आ रहे पिकप 207 को पुलिस टीम द्वारा रोका गया तो चालक समेत गाड़ी मे बैठे तीन व्यक्तियो को गाजीपुर की तरफ भागते समय पकड़ा गया । पिकप के ढाले मे 06 मोटर साईकिले जो जनपद बलिया, गाजीपुर, मऊ व आस पास के जनपदो से चुरायी गयी थी ,उसको बेचने के लिए बिहार ले जा रहे थे । पकड़े गये अपराधियो का नाम (1) अजय साहनी उर्फ जितेन्द्र (2) राजकुमार उर्फ मल्लु यादव (3) रजनीश यादव है । जो पूर्व मे भी कई बार विभिन्न थानो व जनपदो से वाहन चोरी मे जेल जा चुके हैं । पकड़े गये उपरोक्त शातिर वाहन चोर अजय साहनी जो अपने गैंग का सक्रिय सदस्य है। उपरोक्त शातिर अपराधियो के कब्जे से बरामद पिक-अप 207 नं0 UP 65 CT 6311, जिसके संबंध मे थाना रसड़ा पर मु0अ0सं0 57/19 धारा 379 भादवि थाना रसड़ा बलिया पंजीकृत है तथा मोटर साइकिल UP54N 2138 सुपर स्पेलेण्डर काला लाल के संबंध मे मु0अ0सं0 518/17 धारा 379 भादवि थाना रसड़ा पर पंजीकृत है। शेष बरामद मोटर साइकिल क्रमशः UP60AD 1589 हिरो HF DX काला रंग ,UP60AD1566 सुपर स्पेलेण्डर काला रंग ,UP60AE5631 पैशन प्रो रंग लाल ,BR04S7337 ग्लैमर काला रंग तथा UP54B 5798 हिरो होण्डा स्पेलेण्डर काला रंग के संबंध मे जांच पड़ताल की जा रही है । पूछ ताछ के दौरान पकड़े गये शातिर वाहन चोरो द्वारा बताया गया कि हमलोग का एक गैंग है तथा गाड़ी बलिया, मऊ, गाजीपुर व आसपास के जनपदो से चुराकर नम्बर बदल कर गाड़ियो को बिहार राज्य में बेच कर अपना जीवनयापन करते हैं ।
पुरस्कार घोषित अपराधी अजय साहनी उर्फ जितेन्द्र मु0अ0सं0 303/18 धारा 2/3(1) गैगेस्टर अधि0 थाना कोतवाली रसड़ा जनपद बलिया मे वांछित चल रहा था। जिसके गिरफ्तारी हेतु 20,000/- पुरस्कार घोषित था। उक्त के सम्बन्ध में थाना रसड़ा पर अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही प्रचलित है। गिरफ्तार करने पुलिस टीम में ज्ञानेश्वर मिश्रा प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रसड़ा एवं हमराही, उ0नि0 विनित राय प्रभारी स्वाट टीम जनपद बलिया टीम, उ0नि0 राजकुमार सिंह प्रभारी सर्विलांस टीम बलिया, उ0नि0 सुरेन्द्र नाथ सिंह चौकी प्रभारी उत्तरी थाना रसड़ा, उ0नि0 धर्मेन्द्र कुमार सिंह चौकी प्रभारी दक्षिणी थाना रसड़ा आदि शामिल रहेे।
रिपोर्ट पिन्टू सिंह
Tags: जिला ज्वार
Related Posts
Post Comments
Latest News
डी गुकेश की जीत पर बलिया शतरंज खेल संगठन ने जताई खुशी, बोले- यह सफलता 1983 के क्रिकेट वर्ल्ड कप जैसी
14 Dec 2024 16:48:19
बलिया : भारत के ग्रैंडमास्टर डी गुकेश ने वर्ल्ड चेस चैंपियनशिप में चीन के ग्रैंडमास्टर डिंग लिरेन को हराकर इतिहास...
Comments