मानसुनी बारिश ने दी आमजन को राहत
On




बिल्थरारोड,बलिया। आसमान से बरस रहे अंगारे और भीषण गर्मी से परेशान आमजन को शनिवार को हुए तेज बारिश होने से काफी राहत मिल गयी।शनिवार के भोर से ही हो रही बारिश में नगर के रेलवे चौराहे पर नगर के युवाओं ने बारिश में भीगकर थिरकते हुए जमकर बारिश का आनन्द उठाया। युवाओं का कहना था कि ऐसी बारिश इस मौसम में पहली बार हुई है। जिससे लोगो को भीषण गर्मी से निजात मिलेगी। साथ इस बारिश से मानसून का आगाज भी हो गया है। साथ किसानों के लिए सोना है। किसानों द्वारा डाले गये धान के बेहन की उपज जल्दी होने के साथ रोपाई कार्य भी शुरू हो जाएगा। धूप के चलते सुख रही सब्जियों को महंगे दामों पर डीजल खरीदकर पानी चलाने वाले किसानों को भी राहत मिल गयी है। लगातार हो रही मूसलाधार बारिश से ताल और पोखरे भी भर जानें पानी के प्यासे निरीह पशु पक्षियों को राहत मिल जाएगी।
रिपोर्ट नीलेश दीपू
Tags: जिला ज्वार

Related Posts
Post Comments

Latest News
15 Dec 2025 13:52:00
बलिया : प्रदेश के शिक्षा अधिकारियों, शिक्षकों, शिक्षा मित्रों, अनुदेशकों और शिक्षणेत्तर कर्मचारियों हितों के लिए समर्पित संस्था टीचर्स सेल्फ...



Comments