विषैले जन्तु के दंश से वृद्ध समेत मासूम की मौत
On




मनियर/ बलिया। तेज गर्मी पडने के कारण बिशैले जंतु के काटने का शीला जारी है बिशैले जन्तु के काटने से दो लोगों की मौत हो गई बताया जाता है सोमवार के गौरीशाहपुर निवासी छट्ठू राजभर का पुत्र संदीप 6 वर्ष पुत्र बच्चों के साथ खेल रहा था कि किसी बिल में अंगुली डाल दिया ।उसकी उंगली में विषैले जंतु ने काट दिया ।परिजन बांसडीह रोड स्थित सती मां के स्थान पर ले गए जहां झाड़-फूंक से कोई फायदा नहीं हुआ ।उसे इलाज हेतु जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। वहीं दूसरी घटना किशुनीपुर निवासी लल्लन सिंह 65 वर्ष मानिकपुर स्थित अपने कटरे पर सोये हुए थे। रात में लघु शंका लगने पर नीचे उतरे कि किसी बिशैले जन्तु ने डंस लिया। परिजन इलाज हेतु जिला अस्पताल ले जहाँ मौत हो गई।
रिपोर्ट राम मिलन तिवारी
Tags: गांव जवार


Related Posts
Post Comments
Latest News
01 Jul 2025 23:29:56
बैरिया, बलिया : बैरिया थाना क्षेत्र के तालिबपुर गाँव में बच्चों के विवाद में जमकर चले ईंट पत्थर व लाठी...
Comments