भाजपा नेता के भाई की नर्सरी में घुसी बकरी, चले ईंट-पत्थर
On
मनियर ,बलिया। थाना क्षेत्र के ग्राम भरतपुरा में शुक्रवार की शाम धान की नर्सरी में बकरी चरने के विवाद में दो पक्ष आमने-सामने हो गए, जिसमें ईंट-पत्थर भी चले । हाँलाकि मौके पर पहुँचे लोगों के समझाने-बुझाने व बीच-बचाव करने पर मामला बढ़ने से रुक गया सुचना पर पहुंची सौ नम्बर सहित इलाकाई पुलिस ने समझा बुझाकर मामला शांत कराया । बताया जा रहा है कि उक्त गांव निवासी पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष देवेन्द्र यादव के चचेरे भाई नगेन्द्र यादव के धान की नर्सरी में गांव के ही सुदामा राजभर की बकरी चली गई थी। परिजनों ने खेत में बकरी चरते देख बकरी को पकड कर ओलाहना दिया। इसी बीच बात विवाद होने लगा विवाद को लेकर दोनों पक्ष के लोग लामबंद होने लगे तथा उनमें आपसी तू-तू मैं-मैं के साथ ईंट-पत्थर भी चलने लगे, जिससे बसंत कुमार 22 वर्ष व डब्लू 20 वर्ष को हल्की चोंटे आई । किसी ने इसकी सूचना 100 नम्बर सहित स्थानीय पुलिस को दी। मामला भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष से जुड़े होने के कारण पुलिस तुरंत हरकत में आई और दोनों पक्षों को थाने ले आई, जहाँ दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर मामले को शांत कराया। इस संबंध में पूछे जाने पर थानाध्यक्ष सुभाष चन्द्र यादव ने बताया कि धान की नर्सरी में बकरी चराने के कारण विवाद हुआ था। दोनों पक्षों को बुलाकर समझा-बुझाकर छोड़ दिया गया है।
रिपोर्ट राम मिलन तिवारी
Tags: गांव जवार
Related Posts
Post Comments
Latest News
बलिया में छात्रा से अश्लील हरकत करने वाले शिक्षक पर मुकदमा, ये वही मास्साब है; BSA ने बैठाई जांच
15 Dec 2024 14:18:26
Ballia News : शिक्षा क्षेत्र बेरूआरबारी के एक स्कूल से गुरु-शिष्य रिश्ते को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया, जिसमें...
Comments