उपचुनाव मे रमिता ने रीता को 49 मतों से दी पटकनी

उपचुनाव मे रमिता ने रीता को 49 मतों से दी पटकनी


मनियर/ बलिया।  विकासखंड मनियर के ग्राम पंचायत बहादुर में रिक्त चल रहे क्षेत्र पंचायत सदस्य पद के लिए हुए उप चुनाव में रमिता देवी पत्नी श्याम बहादुर यादव 49 मत से विजयी रही। निर्वाचन अधिकारी शिव शंकर सिंह ने विजयी प्रत्याशी को जीत का प्रमाण पत्र जारी किया।गौरतलब हो कि उक्त ग्राम पंचायत में कुछ दिन पहले फुलेश्वरी देवी पत्नी देवेंद्र साहनी की मौत हो गई थी। तभी से वह पद रिक्त चल रहा था जिसमें दो लोग रमीता देवी पत्नी श्याम बहादुर यादव व रीता देवी पत्नी तिलक धारी राजभर ने  पर्चा दाखिल किया था जिसमें विगत शनिवार को हुए त्रिस्तरीय पंचायत उप चुनाव के लिए हुए मतदान में कुल 755मत पडे थे


 सोमवार को ब्लाक मुख्यालय मनियर पर हुए मतगणना में निर्वाचन अधिकारी शिव शंकर सिंह चकबन्दी अधिकारी सदर बलिया व कार्य चालक मजिस्ट्रेट प्रभात कुमार पाण्डेय चकबन्दी अधिकारी प्रथम बलिया कि देख रेख में निर्धारित समय से शुरू हुई मतगणना में 755मत में से 20 मत अवैध पाये गये अर्थात 73 5 मत में से अनार चुनाव चिन्ह पर चुनाव लड़ी रमिता देवी पत्नी श्याम बहादुर यादव को 392मत प्राप्त हुए थे, वहीं  उनके प्रतिद्वंद्वी अलाव  अादमी चुनाव चिन्ह के साथ चुनाव लडी रीता देवी पत्नी तिलक धारी राजभर को 343मत प्राप्त हुए इस तरह से 49 मत से रमीता देवी विजयी रही व क्षेत्र पंचायत सदस्य के पद पर कब्जा जमा लिया 

मतगणना निर्वाचन अधिकारी श्री सिंह ने विजयी प्रत्याशी रमीता देवी को प्रमाण पत्र जारी किया इस सम्बन्ध में पूछे जाने पर निर्वाचन अधिकारी शिव शंकर सिंह ने बताया कि क्षेत्र पंचायत सदस्य पद के लिए बहदुरा में हुए उपचुनाव में रमिता देवी पत्नी श्याम बहादुर यादव 49 मत से विजयी रही उनको जीत का प्रमाण पत्र जारी किया गया।वहीं मतगणना में कोई भी बाधा उत्पन्न न हो इसके लिए भारी मात्रा में मनियर सहित चार थाना सहतवार, बाँसडीह व खेजूरी सहित भारी मात्रा में पुलिस बल मौजूद रही। मनियर पुलिस ने जीते हुए प्रत्याशी को जीत का जुलूस न निकालने के हिदायत के साथ अपने देख रेख में प्रत्याशी को घर तक पहुंचाया। 


रिपोर्ट राम मिलन तिवारी

Related Posts

Post Comments

Comments

Latest News

श्रमिक संगठनों की हड़ताल में कूदा भारतीय जीवन बीमा निगम, बलिया कार्यालय में रही तालाबंदी श्रमिक संगठनों की हड़ताल में कूदा भारतीय जीवन बीमा निगम, बलिया कार्यालय में रही तालाबंदी
बलिया : देश के विभिन्न श्रमिक संगठनों द्वारा बुलाई गयी आम हड़ताल के समर्थन में भारतीय जीवन बीमा निगम के...
सदन में प्रधानमंत्री के रूप में चंद्रशेखर के आखिरी शब्द को याद कर बलिया ने किया नमन्
Ballia News: अचानक हुआ तेज विस्फोट और गोल-गोल घूमने लगी गौ माता
Ballia में अमरूद के पेड़ पर फंदे से लटका मिला युवक का शव
राजनेताओं के लिए आदर्श उदाहरण है चन्द्रशेखर जी का विचार 
पेयरिंग और प्रधानाध्यापकों को सरप्लस करने के खिलाफ गरजें बलिया के शिक्षक, जिलाध्यक्ष ने सरकारी सोच को बताया खतरा
8 July Ka Rashifal : कैसा रहेगा अपना मंगलवार, पढ़ें आज का राशिफल