उपचुनाव मे रमिता ने रीता को 49 मतों से दी पटकनी
On
मनियर/ बलिया। विकासखंड मनियर के ग्राम पंचायत बहादुर में रिक्त चल रहे क्षेत्र पंचायत सदस्य पद के लिए हुए उप चुनाव में रमिता देवी पत्नी श्याम बहादुर यादव 49 मत से विजयी रही। निर्वाचन अधिकारी शिव शंकर सिंह ने विजयी प्रत्याशी को जीत का प्रमाण पत्र जारी किया।गौरतलब हो कि उक्त ग्राम पंचायत में कुछ दिन पहले फुलेश्वरी देवी पत्नी देवेंद्र साहनी की मौत हो गई थी। तभी से वह पद रिक्त चल रहा था जिसमें दो लोग रमीता देवी पत्नी श्याम बहादुर यादव व रीता देवी पत्नी तिलक धारी राजभर ने पर्चा दाखिल किया था जिसमें विगत शनिवार को हुए त्रिस्तरीय पंचायत उप चुनाव के लिए हुए मतदान में कुल 755मत पडे थे।
सोमवार को ब्लाक मुख्यालय मनियर पर हुए मतगणना में निर्वाचन अधिकारी शिव शंकर सिंह चकबन्दी अधिकारी सदर बलिया व कार्य चालक मजिस्ट्रेट प्रभात कुमार पाण्डेय चकबन्दी अधिकारी प्रथम बलिया कि देख रेख में निर्धारित समय से शुरू हुई मतगणना में 755मत में से 20 मत अवैध पाये गये अर्थात 73 5 मत में से अनार चुनाव चिन्ह पर चुनाव लड़ी रमिता देवी पत्नी श्याम बहादुर यादव को 392मत प्राप्त हुए थे, वहीं उनके प्रतिद्वंद्वी अलाव अादमी चुनाव चिन्ह के साथ चुनाव लडी रीता देवी पत्नी तिलक धारी राजभर को 343मत प्राप्त हुए इस तरह से 49 मत से रमीता देवी विजयी रही व क्षेत्र पंचायत सदस्य के पद पर कब्जा जमा लिया।
मतगणना निर्वाचन अधिकारी श्री सिंह ने विजयी प्रत्याशी रमीता देवी को प्रमाण पत्र जारी किया। इस सम्बन्ध में पूछे जाने पर निर्वाचन अधिकारी शिव शंकर सिंह ने बताया कि क्षेत्र पंचायत सदस्य पद के लिए बहदुरा में हुए उपचुनाव में रमिता देवी पत्नी श्याम बहादुर यादव 49 मत से विजयी रही उनको जीत का प्रमाण पत्र जारी किया गया।वहीं मतगणना में कोई भी बाधा उत्पन्न न हो इसके लिए भारी मात्रा में मनियर सहित चार थाना सहतवार, बाँसडीह व खेजूरी सहित भारी मात्रा में पुलिस बल मौजूद रही। मनियर पुलिस ने जीते हुए प्रत्याशी को जीत का जुलूस न निकालने के हिदायत के साथ अपने देख रेख में प्रत्याशी को घर तक पहुंचाया।
रिपोर्ट राम मिलन तिवारी
Tags: गांव जवार
Related Posts
Post Comments
Latest News
12 दिसम्बर को बलिया आयेंगे डिप्टी सीएम बृजेश पाठक, ये है पूरा कार्यक्रम
10 Dec 2024 15:30:19
Ballia News : उप मुख्य मंत्री, उत्तर प्रदेश बृजेश पाठक का आगमन 12 दिसम्बर 2024 को जनपद बलिया में हो...
Comments