थाने में इंस्पेक्टर ने किया सुसाइड, कमरे में लटका मिला शव
On
उन्नाव। सफीपुर कोतवाली के कोतवाल अशोक कुमार वर्मा (34) ने मौत को गले लगा लिया। कोतवाल का शव थाना परिसर स्थित कमरे में फंदे पर लटका मिला। सुसाइड से कुछ देर पहले उनकी पत्नी से फोन पर बात हुई थी। थोड़ी देर बाद पत्नी ने कॉल किया तो फोन पिक नहीं हुआ। इसके बाद उन्होंने थाने के एक सिपाही को फोन किया कि साहब का फोन नहीं उठ रहा है, एक बार जाकर देखिएगा। थाने से 10 कदम की दूरी पर कमरे में पहुंचकर सिपाही ने दरवाजा खटखटाया। लेकिन, काफी देर तक कोई रिस्पांस नहीं मिला। इसके बाद उसने खिड़की खोलकर देखी तो इंस्पेक्टर का शव अंदर फंदे पर लटक रहा था। इंस्पेक्टर के सुसाइड का पता चलते ही थाने में कोहराम मच गया। तुरंत एसपी सिद्धार्थ शंकर मीणा समेत सीनियर अफसर मौके पर पहुंच गए।
अमरोहा जिला के नौगावां क्षेत्र के आइयापुर गांव निवासी अशोक कुमार वर्मा 2012 बैच के दारोगा पद से एक साल पहले प्रोन्नत होकर इंस्पेक्टर बने थे। उनके पिता विक्रम दरोगा थे। उनकी बीमारी से मौत के बाद अशोक वर्मा को नौकरी मिली थी। परिवार में उनके 12 साल का बेटा और 13 साल की बेटी है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इंस्पेक्टर ने देर रात पिखी गांव से नाइट गश्त की। इसके बाद वह थाना आए। यहां रात 11 बजे तक काम निपटाया। इसके बाद थाना परिसर में सरकारी आवास में चले गए। आशंका है कि थोड़ी देर बाद ही उन्होंने सुसाइड कर लिया। एसपी ने थाने में मौजूद सिपाहियों से भी बात की। उन्होंने बताया कि वह किसी तरह के तनाव में नजर नहीं आ रहे थे। एकाएक क्या हुआ जो सुसाइड कर लिया? यह बात किसी को समझ नहीं आ रही है।
सुसाइड के कुछ देर पहले अशोक कुमार वर्मा की पत्नी से बात हुई थी। पोस्टमार्टम होने के बाद शव पुलिस लाइन पहुंचा, जहां उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर देकर मौजूद पुलिसकर्मियों ने 2 मिनट का मौन रखा। इस दौरान डीएम अपूर्वा दुबे, एसपी सिद्धार्थ शंकर मीणा, अपर पुलिस अधीक्षक शशी शेखर सिंह, क्षेत्राधिकारी नगर आशुतोष कुमार, सीओ हसनगंज संतोष कुमार सिंह, सीओ ऋषिकांत शुक्ला, सीओ पंकज सिंह समेत जनपद के कई थानेदार मौजूद रहे। एसपी ने कंधा देकर शव को उनके गृह जनपद के लिए रवाना किया।
Related Posts
Post Comments
Latest News
Ballia News : अन्नपूर्णा भवन निर्माण में अनावश्यक हस्तक्षेप से ग्रामीणों में रोष
12 Dec 2024 12:23:59
बलिया : ग्राम पंचायतों में कोटे की दुकानों के संचालन के लिए अन्नपूर्णा भवन बनाने की योजना है। जिस क्रम...
Comments