माध्यमिक विद्यालयों में गुणवत्तापरक शिक्षा व्यवस्था परखेगी ये टीमें, देखें अपने जनपद का डिटेल्स और जांच की विन्दु
माध्यमिक विद्यालयों में गुणवत्तापरक शिक्षा हेतु समग्र शिक्षा के अन्तर्गत विभिन्न कार्यक्रम संचालित किये जा रहे हैं। इसके साथ ही साथ 01 जुलाई, 2023 से 31 जुलाई 2023 के मध्य विशेष नामांकन अभियान भी संचालित किया जा रहा है। समग्र शिक्षा के विभिन्न कार्यक्रमों/योजनाओं के स्थलीय निरीक्षण सत्यापन, नवीन राजकीय हाईस्कूल/ उच्चीकृत इण्टर कालेजों का निर्माण, विद्यालय सुदृढीकरण के अन्तर्गत प्रयोगशाला निर्माण, पेयजल व्यवस्था, शौचालय निर्माण का स्थलीय सत्यापन एवं प्रगति की समीक्षा, वार्षिक विद्यालय अनुदान, खेल अनुदान की धनराशि/लिमिट हस्तानान्तरण तथा विद्यालय स्तर पर धनराशि का उपयोग विद्यालय स्वच्छता, पठन-पाठन व्यवस्था, शैक्षिक पंचांग के अनुरूप पठन-पाठन की स्थिति इत्यादि के स्थलीय निरीक्षण हेतु राज्य परियोजना कार्यालय, माध्यमिक शिक्षा निदेशालय, उ.प्र. लखनऊ तथा जनपदीय एवं मण्डलीय स्तरीय अधिकारियों को जनपदवार निम्नलिखित विवरणानुसार जनपद आवंटित किये गये हैं।
Comments