पत्नी ने किया सुसाइड, सूचना मिलते ही फंदे पर झूल गया सिपाही पति
रायबरेली : औरैया में पत्नी ने आत्महत्या की तो ऊंचाहार कोतवाली में तैनात सिपाही ने कमरे में फंदा लगाकर जान दे दी। इस घटना से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच-पड़ताल शुरू कर दी।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, औरैया जनपद के बनारसीदास मोहल्ला निवासी उपमेंद्र सिंह (28) पुत्र राम नारायण सिंह ऊंचाहार कोतवाली में सिपाही के पद पर तैनात थे। करीब दो साल से उपमेंद्र की ऊंचाहार कोतवाली में तैनाती थी। वह 2021 बैच के सिपाही थे। शुक्रवार को उनकी कोतवाली में सुबह 9 से दोपहर 12 बजे तक ड्यूटी थी। इसी दौरान सुबह करीब 11:30 बजे उपमेंद्र को सूचना मिली कि औरेया के बनारसी दास मोहल्ले में रह रही उसकी पत्नी संतोषी ने आत्महत्या कर ली है।
इस पर उपमेंद्र ने किसी को कुछ नहीं बताया और साथी गुलाब को राइफल पकड़ाकर चले गए। इसके बाद जब उपमेंद्र के मोबाइल पर सिपाही गुलाब ने फोन किया तो मोबाइल नहीं उठा। इस पर गुलाब ने कोतवाली प्रभारी संजय कुमार को जानकारी दी। वहीं, सिपाही का पता लगाने में पुलिस जुट गई। दोपहर करीब तीन बजे गायत्री नगर मोहल्ले में लोगों ने उपमेंद्र का शव उसके कमरे में रस्सी के सहारे फंदे से लटका देखा तो जानकारी पुलिस को दी।
मौके पर कोतवाली प्रभारी संजय कुमार और सीओ अरुण कुमार नौहवार पहुंचे और सिपाही के शव को फंदे से उतरवाया। मामले में सीओ अरुण कुमार नौहवार ने बताया कि सिपाही ने आत्महत्या की है। उसकी पत्नी ने भी औरैया में आत्महत्या कर ली है। मामले की जांच हो रही है। वहीं, औरैया के निझाई चौकी इंचार्ज तन्मय चौधरी ने बताया कि संतोषी का मृत शरीर जिला अस्पताल में 12:15 बजे आया था। संतोषी का मायका इटावा में है। परिजनों को जानकारी दे दी गई है।
Comments