डीएम को पुस्तक में लिखे शब्दों का अर्थ नहीं बता पाए बच्चे, प्रधानाध्यापक सस्पेंड, शिक्षिका का रोका वेतन
UP News : मुरादाबाद के डीएम मानवेंद्र सिंह ने कंपोजिट विद्यालय दांग नगर क्षेत्र का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान कायाकल्प का कार्य आधा-अधूरा मिला। वहीं, सहायक अध्यापक नमिता गुप्ता बगैर स्वीकृति लिए अवकाश पर चली गई थी। इस मामले में डीएम ने अध्यापिका का वेतन रोकने के निर्देश दिए। डीएम ने कक्षा चार और पांच में जाकर बच्चों से किताब पढ़वाया।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, डीएम ने पुस्तक में लिखे शब्दों के अर्थ पूछे तो कोई भी बच्चा सही उत्तर नहीं दे सका। इस पर उन्होंने प्रधानाध्यापक को पढ़ाई का स्तर ठीक करने की हिदायत दी। डीएम ने विद्यालय में दिए जाने वाले मिड डे मिल के मेनू के अनुसार बनी तहरी को खाकर टेस्ट किया। विद्यालय में रखे दूध की जांच कराने के लिए मौके पर खाद एवं औषधि विभाग के अधिकारी को बुलाया और दूध का सैंपल भर कर उसे चेक कराया।
डीएम ने निरीक्षण में पाया गया कि एक कक्ष में तीन कक्षाएं और दूसरे कक्ष में दो कक्षाएं एक साथ चलाई जा रही हैं। विद्यालय में पांच कमरे उपलब्ध हैं। यहां चार अध्यापक भी कार्यरत है। गंभीर अनियमितता पाए जाने पर डीएम ने प्रधानाध्यापक तहव्वुर हुसैन को निलंबित कर बीएसए को विभागीय कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट कहा कि स्कूल में अध्यापकों को मन से पढ़ाना होगा। मनमानी अधिक दिनों तक नहीं चल पाएगी।
Comments