प्रभारी चिकित्साधिकारी समेत 10 मिले कोरोना पॉजिटिव

प्रभारी चिकित्साधिकारी समेत 10 मिले कोरोना पॉजिटिव


मऊ। बुधवार को जिले में एक साथ 10 लोग पॉजीटिव पाए गए। इनमें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोहम्मदाबाद गोहना के चिकित्सा अधिकारी भी शामिल हैं। इसके साथ ही चिरैयाकोट कस्बे के महतवाना मोहल्ले से एक महिला और उनकी दो बेटियां भी पॉजिटिव पाई गई हैं।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी सतीश चंद्र सिंह व जिलाधिकारी ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी ने कलेक्ट्रेट सभागार में पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चिकित्सा प्रभारी मोहम्दाबाद गोहना लगातार ड्यूटी में रहते हुए आमजन के निमित्त सेवारत थे। वे स्वतः अपनी सैंपल जांच के लिए भेजे थे। 

आज उनकी रिपोर्ट कोरोना पॉजीटिव पाए जाने से हड़कंप सा मच गया। इसके तहत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोहम्दाबाद गोहना को खाली कराते हुए सैनिटाइजेशन का कार्य कराया गया। उक्त हॉस्पिटल के समस्त कर्मियों को होम आइसोलेशन के लिए भेज दिया गया है, जबकि उन चिकित्सा अधिकारी की पत्नी को भी होम कोरोन्टाइन में भेज दिया गया।

वही, चिरैयाकोट कस्बे के महतवाना से एक ही परिवार में मां और दो बेटी के साथ तीन, कस्बे के ही जमीनअताउल्ला मोहल्ले से एक व्यक्ति, बड़राव ब्लाक के करनपुर गांव से एक, मऊ नगर क्षेत्र के भटकुआंपट्टी से दो व्यक्ति,  मोहम्दाबाद गोहना के कयामुद्दीनपुर व बरसवां टेकई से एक-एक व्यक्ति कोरोना पॉजीटिव पाए गए।

उन्होंने बताया कि अब तक जनपद से कुल 1587 सैंपल एकत्रित कर जांच के लिए भेजे गए, जिनमें से 1322 रिपोर्ट प्राप्त हो सकी है। प्राप्त रिपोर्टों में 1276 लोग नेगेटिव पाए गए। अब तक जनपद में कुल 50 लोग कोरोना पॉजीटिव पाए गए थे, जिनमें से 10 लोग पूर्ण रूप से स्वस्थ होकर अपने घरों को लौट चुके हैं। एक व्यक्ति की रिपोर्ट आने से पहले मौत हो चुकी है। फिलहाल जनपद में 39 लोग सक्रिय हैं। 
Tags: मऊ

Post Comments

Comments

Latest News

महाकुंभ जा रहे श्रद्धालुओं की ट्रैवलर को डंपर ने दूर तक घसीटा, चार की मौत महाकुंभ जा रहे श्रद्धालुओं की ट्रैवलर को डंपर ने दूर तक घसीटा, चार की मौत
UP News : उत्तर प्रदेश के फतेहपुर से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां कानपुर-प्रयागराज हाईवे पर...
Ballia News : डेयरी में अचानक लगी आग, झुलसे पति-पत्नी
बलिया में शराब तस्करी का वीडियो वायरल, पुलिस ने लिया बड़ा एक्शन
Ballia News : हुंडई कार से 60 हजार की शराब बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार
सड़क हादसे में चौकी इंचार्ज की मौत, एक सिपाही समेत तीन घायल
बेहद खास है 12 फरवरी : पहली बार राष्ट्रपति भवन में बजेंगी शहनाई : जानिएं कौन हैं सौभाग्यशाली जोड़ा ?
छात्रा से छेड़खानी मामले में शिक्षिका सस्पेंड, शिक्षामित्र पर लटकी बर्खास्तगी की तलवार