पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर पर खड़गे की अभद्र टिप्पणी से बलिया में जबरदस्त आक्रोश, फूंका पुतला, उठी यह मांग

पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर पर खड़गे की अभद्र टिप्पणी से बलिया में जबरदस्त आक्रोश, फूंका पुतला, उठी यह मांग

Ballia News : देश के सर्वोच्च सदन राज्यसभा में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे द्वारा भारत के पूर्व प्रधानमंत्री एवं बलिया की माटी के लाल चंद्रशेखर पर की गई अभद्र टिप्पणी से बलिया में जबरदस्त आक्रोश है। यहां प्रदर्शन करते हुए आक्रोशित लोगों ने खड़गे के पुतला को न सिर्फ जूता चप्पल की माला पहना कर जुलूस निकाला, बल्कि भारी भीड के बीच टीडी कॉलेज चौराहे पर पुतला दहन विरोध जताया।

वक्ताओं ने कहा कि चंद्रशेखर जी बलिया की बागी धरती के लाल थे, जो अपनी योग्यता और संघर्षों के बल पर देश के प्रधानमंत्री पद को सुशोभित किये। देश की लोकसभा ने उनका सर्वोच्च सांसद के सम्मान से सम्मानित किया। पक्ष हो या विपक्ष ? सदन में किसी बात पर चंद्रशेखर बोलते थे तो बिल्कुल शांत होकर उनकी बात को सुनता था। ऐसे महान व्यक्तित्व के बारे में अशोभनीय एवं अमर्यादित शब्दों का प्रयोग करके मल्लिकार्जुन खड़गे ने असभ्य अपराध किया है, जिसके लिए उन्हें देश की जनता से सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी चाहिए।

वक्ताओं ने मांग किया कि ऐसे असभ्य व्यक्ति को देश के सर्वोच्च सदन से तुरंत बर्खास्त किया जाय, क्योंकि उन्हें सदन बैठने का अधिकार नहीं है। वक्ताओं ने कहा कि आज का प्रदर्शन सांकेतिक है। अगर हमारी मांगों को तुरंत नहीं माना गया तो यह आंदोलन उग्र रूप ले सकता है। वक्ताओं में भाजपा के जिला उपाध्यक्ष अमिताभ उपाध्याय, पूर्व महामंत्री हेमंत पाठक, सुरजीत सिंह परमार, टीडी कॉलेज छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष अरुण सिंह, राघव सिंह, जिला पंचायत सदस्य मानवेंद्र विक्रम सिंह, किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष संतोष पांडे शामिल रहे। 

यह भी पढ़े 1 January 2026 Ka Rashifal : इन राशियों को मिलेगा पद-प्रतिष्ठा, पढ़ें आज का राशिफल

विरोध-प्रदर्शन में उपेंद्र सिंह, अविनाश सिंह, अदालत सिंह, अमित सिंह, दिनेश प्रताप सिंह, राकेश सिंह टिंकू, मकनु सिंह, कृष्ण प्रताप सिंह, ऋषिकेश पांडे, पिंटू गोंड, अनुराग पटेल, हिमांशु सिंह, चंदन सिंह, तनु सिंह, तेज प्रताप सिंह, कमलेश सिंह, सत्येंद्र सिंह चिंटू, निषिद्ध श्रीवास्तव, आशीष सिंह, दुर्गेश राय, सिद्धार्थ शंकर सिंह गोलू, इंद्रपाल सिंह, राजन सिंह, संतोष वर्मा, संतोष सिंह, प्रियव्रत सिंह झन्नू, अमित गिरी, मोहम्मद सुफियान इत्यादि उपस्थित रहे। 

यह भी पढ़े बलिया में ठंड : खेत की सिंचाई कर रहे युवक की मौत

IMG-20250204-WA0011

ये हैं पूरा मामला
बता दें कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु के अभिभाषण पर राज्यसभा और लोकसभा में सोमवार को चर्चा हुई। इसमें कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने भी हिस्सा लिया। इस दौरान खरगे इतना ज्यादा गुस्से में आ गए कि, उन्होंने बीजेपी सांसद नीरज शेखर को खूब फटकार लगा दी। वहीं, उनका ये बयान अब वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। मल्लिकार्जुन खरगे डॉलर के मुकाबले रुपये की गिरती कीमत का मुद्दा उठा रहे थे। इस दौरान नीरज शेखर ने उन्हें टोक दिया, बस फिर क्या था। इसी बात पर खरगे भड़क गए और बीजेपी सांसद नीरज शेखर को फटकारते हुए पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर पर अभद्र टिप्पणी कर दी। 

Post Comments

Comments

Latest News

कैसा रहेगा अपना शनिवार, पढ़ें 31 जनवरी का राशिफल कैसा रहेगा अपना शनिवार, पढ़ें 31 जनवरी का राशिफल
मेषव्यापारिक स्थिति सुदृढ़ होगी। कोर्ट-कचहरी में विजय मिलेगी। स्वास्थ्य में सुधार। प्रेम, संतान का साथ। उत्तम समय। पीली वस्तु पास...
बलिया में किशोर के लिए काल बना ट्रैक्टर, मौत से मातम
बलिया में मां और बेटी से दुष्कर्म, ट्यूशन टीचर को मिली उम्रकैद की सजा
Road Accident in Ballia : कालेज से लौट रही छात्रा की सड़क हादसे में मौत
बलिया में भीषण सड़क हादसा : जीप की टक्कर से बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत
बलिया में सामने आया धोधाधड़ी का नया ट्रेंड, मुकदमा दर्ज
30 January Ka Rashifal : जानिएं क्या कहते हैं आपके सितारे