भीषण Road Accident : कार की टक्कर से दो शिक्षकों की मौत, मचा कोहराम
UP News : उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में भीषण Road Accident में दो शिक्षकों की मौत हो गई। दोनों स्कूल से घर लौट रहे थे, तभी तेज रफ्तार कार ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गये। घटना शहर कोतवाली क्षेत्र के समुदा भिठारी गांव के पास की है।
देवीदीन हमीरपुर जिले के परदद और शैलेंद्र हरदोई जिले के थाना बघौली के पिपौना गांव के रहने वाले थे। शैलेंद्र कुमार और देवीदीन विकासखंड भरखनी के प्राथमिक विद्यालय उमरिया में सहायक अध्यापक के पद पर तैनात थे। सोमवार की शाम शिक्षण कार्य खत्म होने के बाद दोनों एक ही बाइक पर सवार होकर हरदोई शहर में अपने घर लौट रहे थे। रास्ते में समुदा भिठारी गांव के पास सामने से आ रही तेज रफ्तार कार ने बाइक में टक्कर मार दी।
आमने-सामने की भिड़ंत में बाइक के परखच्चे उड़ गए और दोनों शिक्षक गंभीर रूप से घायल हो गये। दोनों को मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस हादसे की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। दो शिक्षकों की मौत से विभाग में शोक की लहर दौड़ गयी। काफी संख्या में विभागीय लोग अस्पताल पहुंच गए। बीएसए व शिक्षक नेताओं ने शोक जताया। बीएसए ने बताया कि पीड़ित परिवार की हरसंभव मदद की जाएगी।
Comments