घर में घुसकर मनचले ने मारी युवती को गोली, खुद फंदे पर झूला, दोनों की मौत
On
Hapur News : तथाकथित प्रेम प्रसंग के चलते देहात थाना क्षेत्र के मोहल्ला तगासराय में मंगलवार की दोपहर एक सिरफिरे ने युवती की गोली मारकर हत्या कर दी। फिर खुद को घिरता देख आरोपी युवती के पड़ोसी की मकान में घुसकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। हत्या और आत्महत्या की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़कर शव को बाहर निकाला। मृतक आरोपी की पहचान सोनू प्रजापति पुत्र जगत सिंह प्रजापति (निवासी दस्तोई, थाना कोतवाली नगर, हापुड़) के रूप में हुई है।
तगासराय निवासी विजय पाल प्रजापति की पुत्री नीतू की 21 मई को शादी होनी थी। परिवार में खुशी का माहौल था। शादी की तैयारियां चल रही थी। मंगलवार दोपहर करीब 12 बजे सोनू प्रजापति निवासी दस्तोई ने घर में घुसकर नीतू के सिर में गोली मार दी।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, तगासराय निवासी नीतू (25) पुत्री विजय पाल मंगलवार की दोपहर घर में मौजूद थी। परिजन भी काम में लगे थे, इसी दौरान एक युवक जबरन घर में घुसा और नीतू की कनपटी से सटाकर गोली चला दी। परिजनों ने उसे पकडने का प्रयास किया तो वह तीसरी मंजिल पर चढ़कर पड़ोस की छत पर कूद गया और खुद को एक कमरे में बंद कर फांसी लगा ली। उधर, युवती को गंभीरावस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उपचार की दौरान युवती की भी मौत हो गई। पुलिस मामले में परिजनों से पूछताछ कर रही है।
Tags:
Related Posts
Post Comments
Latest News
बलिया : इन अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए शासन को पत्र भेजने का डीएम ने दिए निर्देश
12 Dec 2024 06:52:28
बलिया : डीएम प्रवीण कुमार लक्षकार ने बुधवार को कलक्ट्रेट सभागार में कर-करेत्तर व राजस्व कार्यों की समीक्षा की। विभागवार...
Comments