बलिया में आकाशीय बिजली से युवक की मौत, साथी झुलसा
Ballia News : रसड़ा कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत अठिलापुरा मठिया के पास गुरुवार की देर शाम आकाशीय बिजली से एक मजदूर की मौत हो गई, जबकि उसका साथी झुलस गया। हादसे की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
रसड़ा नगर के मोहल्ला उत्तर पट्टी निवासी कन्हैया राजभर (30) व बिहार प्रांत के नालंदा जिले के गिरियां थाना क्षेत्र के रहने वाले विपिन चौधरी (30) यहां अठिलापुरा स्थित मठिया के समीप ताड़ी उतारने के लिए गए थे। विपिन ताड़ के पेड़ पर चढ़ रहा था, जबकि कन्हैया नीचे खड़ा था।
इसी बीच, आकाशीय बिजली चमकी और विपिन तथा कन्हैया उसकी जद में आकर झुलस गए। दोनों मजदूरों को सीएचसी रसड़ा पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने विपिन चौधरी को मृत घोषित कर दिया। वहीं, कन्हैया को उपचार के बाद हालत में सुधार होने पर घर भेज दिया गया।
Comments