बलिया में ट्रैक पार करते समय ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत

बलिया में ट्रैक पार करते समय ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत

बलिया : बलिया-छपरा रेलखंड पर स्थित रेवती थाना क्षेत्र अंतर्गत दल छपरा हाल्ट रेलवे स्टेशन पर रविवार को रेल ट्रैक पार करते समय एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की दर्दनाक मौत हो गयी। घटना के बाद आक्रोशित यात्रियों तथा लोगों ने कुछ देर के लिए रेलवे ट्रैक जाम कर दिया। पुलिस के समझाने पर लोग शांत हुए।

रेवती थाना क्षेत्र के श्रीनगर गांव निवासी रंजीत वर्मा (43) वर्ष वाराणसी छपरा पैसेंजर ट्रेन से दल छपरा हाल्ट रेलवे स्टेशन पर उतरा। रेल ट्रैक पार करते समय छपरा से वाराणसी की तरफ जा रही ताप्ती गंगा एक्सप्रेस की चपेट में आ गया, जिससे मौके पर ही रंजीत की मौत हो गई।

रणजीत की मौत से आक्रोशित यात्रियों तथा अन्य लोगों ने कुछ देर के लिए रेलवे ट्रैक को जाम कर दिया। रेल अधिकारियों व रेलमंत्री के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। लोगों ने आरोप लगाया कि दलछपरा हाल्ट स्टेशन पर लापरवाही बस रेलवे प्लेटफार्म संख्या एक से दो पर आने जाने के लिए फुट ओवर ब्रिज नहीं बना रही है। इस वजह से आये दिन दुर्घटना हो रही है।

यह भी पढ़े फंदे से लटकी मिली ब्यूटीशियन की लाश, पति से हो चुका था तलाक

यात्रियों ने प्लेटफार्म नम्बर दो के उच्चीकरण व फुट ओवरब्रिज तत्काल बनाने की मांग किया। प्लेटफार्म नम्बर एक व दो पर विद्युत खम्भा लगाकर छोड़ दिया गया है, जबकि दो प्लेटफार्म के विद्युत खम्भो पर लाइट नहीं लगाया गया है, जिससे रात में ट्रेन से उतरना व चढ़ना जोखिम भरा हो गया है। तत्काल लाइट लगाई जाए।

यह भी पढ़े बलिया बलिदान दिवस : खुला जेल का फाटक, गूंजा वंदेमातरम् 

दर्जनों लोगों ने रेलवे के अधिकारियों को चेताया कि तत्काल ओवरब्रिज का निर्माण नहीं कराया गया तो बलिया-छपरा रेलवे ट्रैक को दल छपरा में जाम कर परिचालन रोक देंगे। लोगों ने मृतक के परिवार को मुवावजा और परिवार के एक व्यक्ति को रेलवे में नौकरी देने की मांग की है। पुलिस के समझाने बुझाने पर लोग रेल ट्रैक से हटे।

मृतक रंजीत अपने परिवार का अकेला कमाऊ सदस्य था। दो भाई, पत्नी सीमा देवी, पुत्र शुभम (12), अनुराग (8) का भरण पोषण रणजीत वर्मा ही करता था। रणजीत की मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। मौके पर पहुंची रेवती पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

Post Comments

Comments

Latest News

मातृशक्ति की अटूट आस्था और संतान के प्रति नि:स्वार्थ प्रेम का प्रतीक है जीवित्पुत्रिका व्रत मातृशक्ति की अटूट आस्था और संतान के प्रति नि:स्वार्थ प्रेम का प्रतीक है जीवित्पुत्रिका व्रत
जीवित्पुत्रिका व्रत का संबंध जीमूतवाहन नामक राजकुमार से है, जिन्होंने नाग जाति की रक्षा के लिए अपने प्राण न्यौछावर कर...
TET की अनिवार्यता के खिलाफ मुरलीछपरा में बनीं जंग की रणनीति
बलिया में हिंदुत्व पर हमला करना मौलाना को पड़ा भारी
Ballia News : सरयू नदी में डूबने से कक्षा दो की छात्रा की मौत
Flood in Ballia : बलिया में और पांच मकान निगल गई गंगा की उतरती लहरे
बलिया में जल्द चलेंगी डबल डेकर इलेक्ट्रिक बसें : परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह बोले - जल्द होगा ISBT का शिलान्यास 
राज्य स्तरीय कहानी सुनाओ प्रतियोगिता में बलिया की अंजली तोमर ने लहराया परचम