बलिया में पत्नी ने चुनी मौत की राह, पति गिरफ्तार
On




Ballia News : पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह के निर्देशन में गड़वार थाना पुलिस टीम को सफलता मिली है। पुलिस ने कुकुरहा गांव निवासी दहेज हत्या से संबंधित अभियुक्त को गिरफ्तार कर धारा 85, 80 (2) बीएनएस व 3/4 डीपी एक्ट में पाबंद कर चालान न्यायालय किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
बता दे कि गड़वार थाना अन्तर्गत कुकरहा गांव निवासी सुनीता (30) पत्नी जयलाल राजभर ने बुधवार को जहर खाकर जान दे दिया था। आरोप हैं कि दहेज को लेकर जयलाल अपनी पत्नी को न सिर्फ मारता पीटता था, बल्कि प्रताड़ित भी करता था। पति की प्रताड़ना से तंग आकर सुनीता ने आत्महत्या कर लिया।
मामले में सीमा देवी पत्नी स्व. लल्लन राजभर (निवासी : भदेसर थाना मोहम्मदाबाद युसुफपुर, गाजीपुर) की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करते हुए क्षेत्राधिकारी नगर के निर्देशन में अभियुक्त जयलाल राजभर पुत्र अलगू राजभर को ग्राम चोगड़ा चट्टी नहर पुलिया के पास से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त को आवश्यक विधिक कार्यवाही पूर्ण करते हुए पुलिस ने न्यायालय भेज दिया। पुलिस टीम में चौकी प्रभारी ताखा सन्तोष कुमार यादव व महिला उप निरीक्षक सोनाली सिंह, कां. परशुराम, महिला कां. अंकिता गुप्ता शामिल रही।
रोहित सिंह मिथिलेश


Related Posts
Post Comments
Latest News
20 May 2025 05:54:10
मेषआज आप दान-पुण्य के कामों में शामिल हो सकते हैं। ज्यादातर समय आपका धार्मिक कार्यों में बीतेगा। परिवार के साथ...
Comments