IRCS बलिया के स्वैच्छिक रक्तदान शिविर 14 लोगों ने किया महादान

IRCS बलिया के स्वैच्छिक रक्तदान शिविर 14 लोगों ने किया महादान

बलिया। जिलाधिकारी/अध्यक्ष IRCS बलिया के निर्देशन में मुख्य चिकित्साधिकारी/उपाध्यक्ष IRCS बलिया डॉ जयंत कुमार एवं मुख्य चिकित्सा अधीक्षक व डॉ एसके यादव द्वारा जिला अस्पताल के ब्लड बैंक में इण्डियन रेड क्रॉस सोसायटी बलिया द्वारा आयोजित स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का संयुक्त रुप से उद्धाटन किया। मुख्य चिकित्साधिकारी बलिया ने कहा कि रक्तदान महादान है। इससे बड़ा कोई दान नहीं। प्रत्येक व्यक्ति को अपनी स्वेच्छा से रक्तदान करना चाहिए, एक रक्तदान से कितनों की जिन्दगी बचाई जा सकती है। इसके लिए उन्होंने रेड क्रॉस सोसायटी बलिया की सराहना करते हुए कहा कि सोसायटी समय समय पर रक्तदान शिविर का आयोजन करती रहती है। साथ ही साथ अन्य सामाजिक कार्यों में भी अपना सहयोग करती रहती है।

मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ एस के यादव ने कहा कि मैं सभी रक्त महा दानियों को शुभ कामना देता हूं। इण्डियन रेड क्रॉस सोसायटी बलिया द्वारा बलिया बलिदान दिवस के पूर्व दिवस यह रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है, जिसमें अभी तक 14 लोगों का रक्तदान के लिए रजिस्ट्रेशन किया गया है। चूंकि यह रक्तदान शिविर शाम चार बजे तक होना है तो संख्या बढ़ सकती है। अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ संजय राय ने भी इस पुनीत कार्य के लिए रेड क्रॉस सोसायटी की सराहना की। अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ देवेन्द्र सिंह ने भी रेडक्रास सोसायटी के इस पुनीत कार्य की सराहना करते हुए कहा कि इससे जरुरतमंदों को, दुर्घटनाग्रस्त लोगों को तथा गंभीर बीमारियों में यह रक्त काम आएगा।

अपर मुख्य चिकित्साधिकारी/सचिव रेड क्रॉस डॉ आनंद कुमार ने रेड क्रॉस सोसायटी के पदाधिकारियों और सदस्यों की सराहना करते हुए इस पुनीत कार्य के लिए रेड क्रॉस सोसायटी को धन्यवाद दिया, कहा कि यह दान सबसे बड़ा दान है, रक्त बाजार की दुकानों पर नहीं मिलता यह दान किया जाता है, मैं आम जन से अपील करता हूं कि स्वेच्छा से रक्तदान करें। रक्त बैंक प्रभारी डॉ ए के उपाध्याय ने बताया कि रक्तदान से किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं होती है, कोई भ्रांतियां मन में न पालें, एक स्वस्थ आदमी हर तीन महीने पर रक्तदान कर सकता है।

यह भी पढ़े Big Breaking : यूपी में 29 शिक्षा अधिकारियों के तबादले, 13 जिलों को मिले DIOS, तीन BSA भी...

डीपीएम डॉ आरबी यादव ने रेड क्रॉस सोसायटी के इस पुनीत कार्य की सराहना करते हुए बताया कि रक्तदान महादान है। एक रक्तदान से चार लोगों की जान बचाई जा सकती है। रक्तदान से समय पर जरुरतमंदों को रक्त उपलब्ध हो पाता है, इसमें अधिक से अधिक लोग रक्तदान करें। रेड क्रॉस के इस कार्य की भूरी भूरी प्रशंसा करता हूं। रक्तवीर संजय श्रीवास्तव ने पहली बार रक्तदान किया और अपना अनुभव साझा करते हुए बताया कि मुझे किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं हुई है। अपने जीवन में आज पहली बार मैंने रक्तदान किया है,और सबसे कहता हूं कि आप लोग भी स्वेच्छा से रक्तदान करें इस पुनीत कार्य का अवसर प्रदान करने के लिए इण्डियन रेड क्रॉस सोसायटी बलिया को धन्यवाद देते हुए उनको इस सामाजिक कार्य के लिए सराहना करता हूं।

यह भी पढ़े छत पर कपड़े सुखाने गई भाभी को देख बिगड़ी देवर की नीयत, फिर...


ये है रक्तवीर

सरदार जितेन्द्र सिंह, सुरेन्द्र सिंह खालसा, शैलेन्द्र कुमार पाण्डेय, संजय श्रीवास्तव, धनंजय, प्रदीप, भोला, भानु, दीपक, संजीव, अशोक, अवधेश इत्यादि महा रक्तदानियों ने रक्तदान किया। रक्तदानियों द्वारा एक जरुरतमंद जो की जिला अस्पताल बलिया में एडमिट हैं, जिनका नाम पूजा है उनके साथ कोई डोनर नहीं था उनको रेड क्रॉस सोसायटी बलिया द्वारा B+ ग्रुप का रक्त दान किया गया। इस अवसर पर वाईस चेयरमैन IRCS श्री विजय कुमार शर्मा, संरक्षक सदस्य सरदार सुरेन्द्र सिंह खालसा, जितेन्द्र सिंह, कोषाध्यक्ष IRCS शैलेन्द्र कुमार पाण्डेय, तरन सिंह, संजय श्रीवास्तव, सीनियर लैब टेक्नीशियन जी के दुबे, लैब असिस्टेंट संतोष तिवारी श्रीमती कुसुम एवं अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

Tags:

Post Comments

Comments

Latest News

कोषागार कर्मचारी संघ बलिया : अवधेश यादव फिर चुने गये अध्यक्ष कोषागार कर्मचारी संघ बलिया : अवधेश यादव फिर चुने गये अध्यक्ष
बलिया : उत्तर प्रदेश कोषागार कर्मचारी संघ की बलिया इकाई का गठन गुरुवार को हुआ। इसके लिए आयोजित बैठक में...
बलिया बेसिक की जनपदीय खेल प्रतियोगिता का शानदार आगाज, चमकें ये सितारे
21 दिसम्बर तक निरस्त रहेगी गाजीपुर से चलने वाली ये ट्रेन, इन गाड़ियों का मार्ग परिवर्तन
Ballia News : जमीनी विवाद में मारपीट, तीन घायलों में एक युवक को लगी गोली
Ballia News : अन्नपूर्णा भवन निर्माण में अनावश्यक हस्तक्षेप से ग्रामीणों में रोष
शादी समारोह में शामिल युवक की गोली मारकर हत्या
Pushpa 2 : सातवें दिन 1000 करोड़ पार, पुष्पा 2 ने तोड़ा जवान-पठान समेत सबका रिकॉर्ड