बलिया नगर में स्थापित सभी सेनानी प्रतिमाओं की साफ-सफाई कर परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने कही ये बात

बलिया नगर में स्थापित सभी सेनानी प्रतिमाओं की साफ-सफाई कर परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने कही ये बात

Ballia News : स्वतंत्रता दिवस से पहले प्रदेश सरकार के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने नगर के प्रमुख चौराहों पर लगे अमर सेनानियों की प्रतिमाओं की साफ-सफाई कर माल्यार्पण किया। इस दौरान मंत्री ने सभी सेनानियों को नमन करते हुए उनकी कृतियों को स्मरण किया। इस बीच मंत्री दयाशंकर सिंह व भाजपा जिलाध्यक्ष जयप्रकाश साहू कार्यक्रम के संयोजक जिला मंत्री अरुण सिंह बंटू ने टीडी कालेज चौराहे पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी राम दहिन ओझा जी को नमन करते हुए उनकी प्रतिमा स्थल की साफ-सफाई एवं माल्यार्पण किया।

इसी क्रम में पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री, चौक स्थित 1942 की क्रांति का साक्षी रहे शहीद पार्क में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, वीरवर बाबू कुंवर सिंह, ओक्डेनगंज स्थित उमाशंकर सेनानी व कदम चौराहा स्थित अमर शहीद मंगल पांडेय की प्रतिमा की साफ-सफाई कर उन्हें नमन किया। मंत्री दयाशंकर सिंह ने कहा कि अगस्त क्रांति में बलिया ने अग्रणी भूमिका निभाई थी। पूरे देश जिन तीन जिलों को पहले आजादी हासिल हुई, उसमे उत्तर प्रदेश का बागी बलिया, महाराष्ट्र का सतारा तथा बंगाल का मिदनापुर आज भी इतिहास में स्वर्णिम अक्षरों में दर्ज है।

ऐसे क्रांतिकारियों व अमर सेनानियों के योगदान को भूलाना असंभव है। कहा कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पूरा आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है। इसमें प्रधानमंत्री ने पूरे देशवासियों से हर घर तिरंगा लगाने की अपील की है जिसे सफल बनाकर हमें सेनानियों को सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित करनी है। कार्यक्रम में महिला मोर्चा की सोनी तिवारी, नीतू तिवारी, पीयूष चौबे, सियाराम यादव, देवनारायण सिंह पुना आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़े बलिया में मंगल को अमंगल : सड़क हादसे में बाइक सवार दो युवकों की दर्दनाक मौत

Post Comments

Comments