तीन युवक मिलकर करते थे चोरी, बलिया पुलिस के हत्थे चढ़े दो ; दो बाइकें बरामद
Ballia News : पुलिस अधीक्षक एस. आनन्द के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों की रोकथाम एवं वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी के सम्बन्ध में चलाये जा रहे अभियान के क्रम में दोकटी पुलिस को कोड़हरा ढाला पर सफलता मिली है।पुलिस टीम ने चोरी की दो बाइकों के साथ दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से तमंचा मय कारतूस .315 बोर व एक चाकू बरामद बरामद हुआ है।
पुलिस टीम कोड़हरा ढाला पर चेकिंग कर रही थी, तभी मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम कृष्णानगर ढाला पर पहुंची, जिसे देख ढाले पर खड़े दो व्यक्ति (जिनके पास दो मोटरसाइकिलें थी) भागने लगे। पुलिस टीम द्वारा मौके पर ही घेर कर दोनों को पकड़ लिया गया।
दोनो ने अपना नाम नियाज अंसारी पुत्र आस मोहम्मद (निवासी रकबा टोला थाना बैरिया जनपद बलिया) व बबलू अली पुत्र शहाबुद्दीन (निवासी बैरिया, धर्म टाकिज के पास, थाना बैरिया जनपद बलिया) बताया। जामा तलाशी में अभियुक्त नियाज अंसारी के पास से एक तमंचा 315 बोर व 01 जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद हुआ। वहीं, बबलू अली के कब्जे से एक नाजायज चाकू बरामद हुआ।
उनके कब्जे से 02 चोरी की मोटरसाईकिल हीरो स्पेलेण्डर प्लस व एचएफ डीलक्स बरामद हुयी। पूछताछ में बताया कि हमलोग दोकटी के रहने वाले सूरज सोनी पुत्र परमात्मा सोनी तीनो लोग मिलकर गाड़ियो की चोरी करते हैं तथा उनके नम्बर प्लेट बदल कर बेच देते हैं। आज चोरी की दो गाड़ियो को बेचने जा रहे थे, लेकिन पकड़ लिये गये। बरामदगी के आधार पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने चालान न्यायालय कर दिया। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक जय प्रकाश, हेड कां. समर सिंह व कमल प्रकाश सिंह तथा कां. लव कुमार शामिल रहे।
रोहित सिंह मिथिलेश
Comments