एक साथ दो युवकों की मौत से रो पड़ा बलिया का यह गांव
On




Ballia News : सुखपुरा थाना क्षेत्र के कुम्हैला गांव में मंगलवार की शाम पोखरे में नहाते समय दो युवक डूब गए। इससे दोनों की मौत हो गई। इस घटना से गांव में कोहराम मच गया है। वहीं, परिजनों का रोते-रोते बुरा हाल है। एक साथ गांव के दो युवकों की मौत ने हर किसी को झकझोर दिया है।
बताया जा रहा है कि कुम्हैला गांव निवासी सत्यजीत वर्मा (18) पुत्र अंजनी वर्मा तथा कुंज बिहारी वर्मा (18) पुत्र विमलेश वर्मा गांव के ही अन्य युवकों के साथ पोखरे में स्नान करने गए हुए थे, जहां दोनों गहरे पानी में चले जाने के कारण डूबने लगे। साथ के युवक कुछ समझ पाते, तब तक दोनों डूब गए। मौके पर जुटे ग्रामीणों ने दोनों को किसी तरह से बाहर निकालकर.जिला चिकित्सालय पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।

Related Posts
Post Comments

Latest News
09 Dec 2025 23:29:05
बलिया : उभांव थाना क्षेत्र अंतर्गत फरासाटर गांव के भुआरी मोड़ के पास मंगलवार को बाइकों की टक्कर में पूर्व...


Comments