Ballia : स्कूल का ताला तोड़कर चोरों ने पार किया हजारों का सामान, पुलिस की लापरवाही से लोग नाराज
Ballia News : शिक्षा क्षेत्र दुबहर अंतर्गत कम्पोजिट विद्यालय ओझवलिया का रसोईघर एवं राशन भण्डार का ताला तोड़कर चोरों ने हजारों रुपये का सामान पार कर दिया। चोरी की घटना से ब्लाक के शिक्षकों में पुलिस के खिलाफ आक्रोश है।
मंगलवार की रात चोरों ने दुबहर थाना क्षेत्र में स्थित कम्पोजिट विद्यालय ओझवलिया का रसोईघर तथा भण्डार रूम का ताला तोड़कर उसमें रखा दो कुंतल चावल, दो कुंतल गेहूं, दो गैस सिलेण्डर एवं एमडीएम का कुछ बर्तन गायब कर दिया। बुधवार की सुबह शिक्षक स्कूल पहुंचे तो नजारा देख दंग रह गये। शिक्षकों ने घटना की सूचना पुलिस को दी है। शिक्षकों का कहना है कि 19 अक्टूबर की रात भी चोरों ने स्कूल का ताला तोड़ने का प्रयास किया था, जिसकी सूचना पुलिस को दी गयी थी। पुलिस जांच करने भी पहुंची थी, पर मामले को गंभीरता से नहीं ली। नतीजतन चोरों का हौंसला बढ़ा और मंगलवार की रात स्कूल का ताला तोड़कर हजारों रुपये के सामान पर हाथ साफ कर दिया। प्रधानाध्यापक उमाशंकर पांडेय ने पुलिस को तहरीर देकर चोरी का मुकदमा दर्ज कर चोरों के खिलाफ कार्रवाई की मांग किया है।
Comments