बलिया : प्रभारी प्रधानाध्यापक की स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति की पत्रावली उप शिक्षा निदेशक ने लौटाई, प्रबंधक ने की थी शिकायत
Ballia News : प्रबंधक, अशासकीय सहायता प्राप्त विश्वनाथ तिवारी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नीरूपुर बलिया की शिकायत पर उप शिक्षा निदेशक (माध्यमिक) आजमगढ़ मंडल आजमगढ़ ने सहायक अध्यापक एवं प्रभारी प्रधानाध्यापक के पद पर कार्यरत जयप्रकाश मिश्र की स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति अधिवर्षिता आयु 60 वर्ष की पत्रावली जिला विद्यालय निरीक्षक को लौटा दी है। यह पत्रावली 8 जून 2023 को उप शिक्षा निदेशक माध्यमिक आजमगढ़ मंडल आजमगढ़ को भेजी गयी थी।
प्रबंधक महेश प्रताप तिवारी ने इसकी शिकायत उप शिक्षा निदेशक आजमगढ़ मंडल आजमगढ़ एवं जिला विद्यालय निरीक्षक बलिया से की। प्रकरण में जांच आदेश होने के बावजूद प्रभावी कार्रवाई नहीं होने के कारण प्रबंधक ने मुख्यमंत्री पोर्टल जनसुनवाई पर इसकी शिकायत दर्ज की, जिसका संज्ञान लेकर उप शिक्षा निदेशक माध्यमिक आजमगढ़ मंडल आजमगढ़ ने अपने पत्र दिनांक 10 जनवरी 2024 द्वारा जयप्रकाश मिश्र सहायक अध्यापक की स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति की पत्रावली मूल रूप में जिला विद्यालय निरीक्षक बलिया को वापस करते हुए प्रकरण की जांच कर कार्रवाई के आदेश दिए हैं।
Comments