25 वर्ष से अनावरण का इंतजार कर रही बलिया में स्थापित डॉ. राजेन्द्र प्रसाद की सपत्नीक प्रतिमा, नाराज ग्रामीणों ने ऐसे मनाई जयंती

25 वर्ष से अनावरण का इंतजार कर रही बलिया में स्थापित डॉ. राजेन्द्र प्रसाद की सपत्नीक प्रतिमा, नाराज ग्रामीणों ने ऐसे मनाई जयंती

बैरिया, बलिया : दोकटी थाना क्षेत्र के रामपुर गांव में 25 वर्षों से स्थापित पूर्व राष्ट्रपति डॉ. राजेन्द्र प्रसाद व उनकी धर्मपत्नी राजवंशी देवी की आदमकद प्रतिमा आज भी अनावरण का इंतजार कर रही है।इससे ग्रामीणो मे आक्रोश है। प्रतिमा अनावरण के लिए किसी भी माननीय के पास समय नहीं है। रविवार को डॉ. राजेन्द्र प्रसाद के ससुराल के ग्रामीणों ने बांह पर काली पट्टी बांधकर देश रत्न की जयंती मनाई।

भारत के प्रथम राष्ट्रपति देश रत्न डॉक्टर राजेन्द्र प्रसाद की 139वीं जयंती रविवार को धर्मपत्नी के मायके बैरिया तहसील क्षेत्र के रामपुर गांव में मनाई गई। स्थानीय प्रशासन की उपेक्षा से आहत होकर ग्रामीणों ने बांह पर काली पट्टी बांधकर बोरे में लिपटी आदमकद प्रतिमा के सामने  तैलचित्र रखकर मनाई। उपस्थित दर्जनों लोगों ने चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया।

वक्ताओं ने कहा कि पूर्व राष्ट्रपति डॉक्टर राजेन्द्र प्रसाद व उनकी धर्मपत्नी राजमाता राजवंशी देवी की मूर्ति का स्थापना आज से 25 वर्षों पूर्व किया गया था। प्रतिमा अनावरण हेतु देश के दर्जनों माननीय को प्रतिवेदन देकर समय मांगा गया। लेकिन कोई भी राजनेता आज तक समय नहीं दिया। वहीं दूसरी तरफ स्थानीय स्तर पर भी कई बार जिलाधिकारी को भी प्रतिवेदन दिया गया। बावजूद न तो उक्त स्थल की साफ सफाई ही की जा रही है, ना ही कोई सुधि लेने वाला है।

यह भी पढ़े Road Accident in Ballia : बोलेरो की चपेट में आने से पिता की मौत, पुत्र घायल

इसको लेकर इस ग्रामीणो मे काफी आक्रोश है। वक्ताओं ने कहा कि देश के ऐसे विभूतियों की प्रतिमा अनावरण के लिए एक घंटे का समय नहीं है,यह देश और समाज के लिए दुर्भाग्य की बात है। उपस्थित लोगों ने यह निर्णय लिया कि आगामी लोकसभा में सभी लोग बाँह पर काली पट्टी बांधकर मतदान करेंगे। इस मौके पर आदर्श ग्राम विकास संस्थान के सचिव मनीष कुमार श्रीवास्तव, पूर्व प्रधान टुनटुन राम, हृदयानंद यादव, शिक्षक महावीर यादव, पूर्व प्रधान राजदेव राम, अर्जुन सिंह, सुशील पासवान, नवनीत कुमार, अनिल लाल, अशोक, शिक्षक उमेश पांडे, चंद्रभान सिंह, अंजली श्रीवास्तव, राजाराम, दीपक श्रीवास्तव समेत दर्जनों लोगो ने भाग लिया।

यह भी पढ़े बलिया : इन अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए शासन को पत्र भेजने का डीएम ने दिए निर्देश

शिवदयाल पांडेय मनन

Tags:

Post Comments

Comments

Latest News

कोषागार कर्मचारी संघ बलिया : अवधेश यादव फिर चुने गये अध्यक्ष कोषागार कर्मचारी संघ बलिया : अवधेश यादव फिर चुने गये अध्यक्ष
बलिया : उत्तर प्रदेश कोषागार कर्मचारी संघ की बलिया इकाई का गठन गुरुवार को हुआ। इसके लिए आयोजित बैठक में...
बलिया बेसिक की जनपदीय खेल प्रतियोगिता का शानदार आगाज, चमकें ये सितारे
21 दिसम्बर तक निरस्त रहेगी गाजीपुर से चलने वाली ये ट्रेन, इन गाड़ियों का मार्ग परिवर्तन
Ballia News : जमीनी विवाद में मारपीट, तीन घायलों में एक युवक को लगी गोली
Ballia News : अन्नपूर्णा भवन निर्माण में अनावश्यक हस्तक्षेप से ग्रामीणों में रोष
शादी समारोह में शामिल युवक की गोली मारकर हत्या
Pushpa 2 : सातवें दिन 1000 करोड़ पार, पुष्पा 2 ने तोड़ा जवान-पठान समेत सबका रिकॉर्ड