बलिया में ऑनलाइन हाजिरी के विरोध में शिक्षकों का हस्ताक्षर अभियान, प्राशिसं के जिलाध्यक्ष ने किया बड़ा ऐलान




Ballia News : आम शिक्षकों की मांगों को पूर्ण किए बिना सरकार द्वारा ऑनलाइन उपस्थिति लिए जाने के विरोध में ब्लॉक संसाधन केंद्र बेलहरी पर हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। इसमें बेलहरी के लगभग 400 शिक्षकों ने ऑनलाइन उपस्थिति के विरोध में अपना हस्ताक्षर बनाकर निर्णय लिया कि हम किसी भी दशा में ऑनलाइन उपस्थिति का समर्थन नहीं करते हैंl
शिक्षकों ने कहा कि हमारी जायज मांगों को सरकार द्वारा पूरा नहीं किया जा रहा है। अध्यक्ष शशि कांत ओझा ने कहा कि आप शिक्षकों के साथ संगठन हमेशा खड़ा है और खड़ा रहेगा। मंत्री संतोष सिंह ने कहा कि आप पर ऑनलाइन उपस्थिति के लिए किसी भी प्रकार का दबाव बनाया जाता है तो आप तत्काल इसकी सूचना संगठन को दे, संगठन आपकी हर संभव सहायता करेगा।

वहीं, प्राथमिक शिक्षा संघ के जिलाध्यक्ष जितेंद्र सिंह एवं मंत्री डॉ राजेश पांडे तथा उपाध्यक्ष डॉ अजय मिश्रा ने हस्ताक्षर अभियान को बल प्रदान किया। जिलाध्यक्ष जितेंद्र सिंह ने कहा कि जिस प्रकार आज तक एक भी शिक्षक ने अपनी ऑनलाइन उपस्थिति नहीं दिया है, उसी प्रकार आगे भी आप ऑनलाइन उपस्थिति नहीं देंगे। यदि किसी प्रकार का आप पर लालच या दबाव बनाया जाता है तो मैं विश्वास दिलाता हुँ कि आपका कोई बाल बांका नहीं कर सकता।
सभा को डॉ राजेश पाण्डेय, डॉक्टर अजय मिश्रा, ज्ञानेश्वर श्रीवास्तव, जीवेश सिंह, कमला सिंह, पीर गुलाम, मेराज अली, विपिन तिवारी, डॉ निर्मला गुप्ता, संगीता चौबे, नीतू उपाध्याय ने संबोधित किया। अध्यक्षता वरिष्ठ शिक्षक राजेंद्र शुक्ल एवं संचालन संरक्षक बृज किशोर पाठक ने किया। सभी के प्रति संगठन की उपाध्यक्ष श्रीमती आशा गुप्ता ने आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में अनीता गुप्ता, शालिनी सिंह, पूजा चतुर्वेदी, फली उपाध्याय, गोल्डी सिंह, सरिता दुबे, पंकज सिंह, राकेश सिंह, मनीष कुमार, अमित वर्मा, राजेश शर्मा, योगेश साहनी, स्वस्तिका मिश्रा, आरती पाठक, आनंद ज्योति सिंह, हरे राम शर्मा, सतीश ठाकुर, दिलीप कुमार, अशोक कुमार आदि सैकड़ो शिक्षक उपस्थित रहे।

Related Posts
Post Comments



Comments