बलिया में ऑनलाइन हाजिरी के विरोध में शिक्षकों का हस्ताक्षर अभियान, प्राशिसं के जिलाध्यक्ष ने किया बड़ा ऐलान

बलिया में ऑनलाइन हाजिरी के विरोध में शिक्षकों का हस्ताक्षर अभियान, प्राशिसं के जिलाध्यक्ष ने किया बड़ा ऐलान

Ballia News : आम शिक्षकों की मांगों को पूर्ण किए बिना सरकार द्वारा ऑनलाइन उपस्थिति लिए जाने के विरोध में ब्लॉक संसाधन केंद्र बेलहरी पर हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। इसमें बेलहरी के लगभग 400 शिक्षकों ने ऑनलाइन उपस्थिति के विरोध में अपना हस्ताक्षर बनाकर निर्णय लिया कि हम किसी भी दशा में ऑनलाइन उपस्थिति का समर्थन नहीं करते हैंl

शिक्षकों ने कहा कि हमारी जायज मांगों को सरकार द्वारा पूरा नहीं किया जा रहा है। अध्यक्ष शशि कांत ओझा ने कहा कि आप शिक्षकों के साथ संगठन हमेशा खड़ा है और खड़ा रहेगा। मंत्री संतोष सिंह ने कहा कि आप पर ऑनलाइन उपस्थिति के लिए किसी भी प्रकार का दबाव बनाया जाता है तो आप तत्काल इसकी सूचना संगठन को दे, संगठन आपकी हर संभव सहायता करेगा।

IMG-20240711-WA0010

यह भी पढ़े In Photo : बलिया में डिवाइडर से टकराकर आग का गोला बना ट्रक, मची अफरा-तफरी

वहीं, प्राथमिक शिक्षा संघ के जिलाध्यक्ष जितेंद्र सिंह एवं मंत्री डॉ राजेश पांडे तथा उपाध्यक्ष डॉ अजय मिश्रा ने हस्ताक्षर अभियान को बल प्रदान किया। जिलाध्यक्ष जितेंद्र सिंह ने कहा कि जिस प्रकार आज तक एक भी शिक्षक ने अपनी ऑनलाइन उपस्थिति नहीं दिया है, उसी प्रकार आगे भी आप ऑनलाइन उपस्थिति नहीं देंगे। यदि किसी प्रकार का आप पर लालच या दबाव बनाया जाता है तो मैं विश्वास दिलाता हुँ कि आपका कोई बाल बांका नहीं कर सकता।

यह भी पढ़े बलिया में शिक्षक-शिक्षिका से दिनदहाड़े लूट, विरोध करने पर शिक्षक को गोली से उड़ाया

सभा को डॉ राजेश पाण्डेय, डॉक्टर अजय मिश्रा, ज्ञानेश्वर श्रीवास्तव, जीवेश सिंह, कमला सिंह, पीर गुलाम, मेराज अली, विपिन तिवारी, डॉ निर्मला गुप्ता, संगीता चौबे, नीतू उपाध्याय ने संबोधित किया। अध्यक्षता वरिष्ठ शिक्षक राजेंद्र शुक्ल एवं संचालन संरक्षक बृज किशोर पाठक ने किया। सभी के प्रति संगठन की उपाध्यक्ष श्रीमती आशा गुप्ता ने आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में अनीता गुप्ता, शालिनी सिंह, पूजा चतुर्वेदी, फली उपाध्याय, गोल्डी सिंह, सरिता दुबे, पंकज सिंह, राकेश सिंह, मनीष कुमार, अमित वर्मा, राजेश शर्मा, योगेश साहनी, स्वस्तिका मिश्रा, आरती पाठक, आनंद ज्योति सिंह, हरे राम शर्मा, सतीश ठाकुर, दिलीप कुमार, अशोक कुमार आदि सैकड़ो शिक्षक उपस्थित रहे। 

Post Comments

Comments

Latest News

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह : बलिया में 03 नवम्बर को बजेगी शहनाई, डीएम ने अधिकारियों को दिये जरूरी निर्देश मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह : बलिया में 03 नवम्बर को बजेगी शहनाई, डीएम ने अधिकारियों को दिये जरूरी निर्देश
बलिया : मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में...
Ballia की करिश्मा वार्ष्णेय और प्रवेंद्र बने अंडर 17 क्रिकेट बालिका टीम के चयनकर्ता
लापरवाही पड़ी भारी, बलिया में दो दरोगा सस्पेंड
बलिया में स्कूल से घर जाने को तैयार शिक्षक पर मौत बनकर गिरा हाईटेंशन तार, मचा हाहाकार
Ballia News : बाइक में टच कर गया टेंपो, चालक को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा ; बचाव करने वाले युवक की हत्या
बलिया में 16 अक्टूबर को लगेगा रोजगार मेला और वितरित होगा नियुक्ति पत्र 
बलिया में 8 वर्षीय बालिका से दुष्कर्म, दोषी को 25 वर्ष का सश्रम कारावास