17 साल का हुआ शहीद मंगल पांडे राजकीय महिला महाविद्यालय, कुछ यूं दिखा वार्षिकोत्सव का 'उमंग'
Ballia News : शिक्षा व्यक्ति को पद, प्राधिकार, पावर, प्रतिष्ठा एवं पैसा सब कुछ उपलब्ध कराती है। शिक्षा वह शस्त्र है, जो आपके पूरे इतिहास को बदल देती है। उक्त बातें शहीद मंगल पांडे राजकीय महिला महाविद्यालय में रविवार को वार्षिकोत्सव एवं पुरस्कार वितरण कार्यक्रम 'उमंग' में बतौर मुख्य अतिथि जिला मलेरिया अधिकारी सुनील कुमार यादव ने कहीं।
उन्होंने कहा कि प्रत्येक विद्यार्थी के जीवन में एक लक्ष्य होना चाहिए, जिसको पाने के लिए वह तन मन धन लगाकर अपनी पूरी ऊर्जा के साथ मेहनत करें, तभी उसका जीवन सार्थक होगा। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित करके किया गया। विद्यालय की छात्राओं ने सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत गाकर सभी आगंतुकों का स्वागत किया।
विद्यालय के प्राचार्य अमित कुमार सिंह ने वार्षिक प्रतिवेदन को पढ़ते हुए कहा कि यह विद्यालय अपना 17वां वार्षिकोत्सव मना रहा है। विद्यालय की छात्राओं ने अपने प्रतिभा के बल पर एक से बढ़कर एक मुकाम हासिल किया है। उन्होंने इस महाविद्यालय की छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उनकी उपलब्धियों के बारे में भी बताया।
इस मौके पर विद्यालय परिवार द्वारा वर्ष 2020-21 एवं वर्ष 2021-22 के कला, वाणिज्य एवं विज्ञान वर्ग में प्रथम, द्वितीय, तृतीय छात्राओं को विशेष रुप से प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। वहीं विद्यालय परिवार ने आगंतुक कई अभिभावकों सहित सभी अतिथियों को भी अंगवस्त्रम एवं पौधों से सम्मानित किया। वहीं, विद्यालय के दोनों सत्रों के लगभग 300 छात्राओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
वार्षिक उत्सव के कार्यक्रम में विद्यालय की छात्राओं ने एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर उपस्थित अभिभावकों एवं अतिथियों का मन मोह लिया। इस अवसर पर तारकेश्वर यादव, हरिशंकर पांडे, सत्येंद्र कुमार, हरिशंकर पाठक, डॉ धनंजय कुमार सिंह, डॉ चंडी पांडे, डॉ हसीन अहमद, डॉ शिवेंद्र नाथ दुबे, डॉ रजनीकांत तिवारी, पूजा यादव, श्रुति तिवारी, पल्लवी पाठक, सलोनी तिवारी, प्रीति गिरी, जया मिश्रा, गरिमा पांडे, लक्ष्मी भारद्वाज, प्रिया गिरी, शोभा, प्रियंका सिंह, अंशु पांडे, निधि दुबे, संध्या वर्मा, प्रतिभा भारद्वाज व दीप्ति तिवारी सहित अनेक लोग उपस्थित रहे। संचालन डॉ विवेक सिंह ने किया।
Comments