बलिया में पति को नौकरी दिलाने के नाम पर पत्नी से रेप

बलिया में पति को नौकरी दिलाने के नाम पर पत्नी से रेप

Ballia News : पति को चपरासी की नौकरी दिलाने के नाम पर एक महिला से रेप करने का मामला सामने आया है। पीड़िता ने लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) के दो इंजीनियरों पर आरोप लगाया है। पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों को घटना की जानकारी देते हुए महिला ने कार्रवाई की मांग की है। हालांकि अभी पुलिस को तहरीर नहीं मिली है। सीओ का कहना है कि उनके पास शिकायत नहीं पहुंची है। शिकायत पहुंचने पर जांच और कार्रवाई होगी। मामले की जानकारी मिलने के बाद से पूरे लोक निर्माण विभाग में खलबली मची है।

सुखपुरा थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली महिला ने अधिकारियों को शिकायती पत्र देकर बताया है कि दो इंजीनियरों के यहां मेरे पति करीब छह माह से घरेलू काम कर रहे थे। दोनों अधिकारियों ने उन्हें विभाग में चौकीदार की नौकरी देने का भरोसा दिया था। आरोप है कि 19 अक्तूबर को दोनों ने काम करने के लिए मुझे डाक बंगला पर बुलाया।
कुछ मेहमानों के आने की बात कहते हुए अधिकारियों ने रात में डाक बंगला पर ही रोक लिया और दोनों ने दुष्कर्म किया। मुंह खोलने पर जान से मारने की धमकी दी। इस सम्बंध में सीओ सिटी एसएन वैभव पांडेय ने शिकायत मिलने की जानकारी होने से इनकार किया है। कहा कि यदि तहरीर मिलती है तो जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

रोहित सिंह मिथिलेश

यह भी पढ़े Ballia News : स्कूल से पढ़कर घर लौट रही थी प्रियांजल

Post Comments

Comments