रेलवे ने बढ़ाई दादर-बलिया-दादर त्रैसाप्ताहिक विशेष ट्रेन की संचलन अवधि, देखें समय सारिणी

रेलवे ने बढ़ाई दादर-बलिया-दादर त्रैसाप्ताहिक विशेष ट्रेन की संचलन अवधि, देखें समय सारिणी

वाराणसी। रेलवे प्रशासन द्वारा ग्रीष्मकाल में यात्रियों की हो रही अत्यधिक भीड़ को ध्यान में रखते हुए पूर्व से चलायी जा रही 01025/01026 दादर-बलिया-दादर त्रैसाप्ताहिक विशेष गाड़ी का संचलन अवधि का विस्तार किया जा रहा है। पूर्व से चलायी जा रही 01025 दादर-बलिया त्रैसाप्ताहिक विशेष गाड़ी दादर से 29 सितम्बर, 2023 तक प्रत्येक सोमवार, बुधवार एवं शुक्रवार को 39 फेरों के लिये चलायी जायेगी। वापसी यात्रा में 01026 बलिया-दादर त्रैसाप्ताहिक विशेष गाड़ी बलिया से 29 सितम्बर, 2023 तक प्रत्येक बुधवार, शुक्रवार एवं रविवार को 37 फेरों के लिये चलायी जायेगी। इसमें यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के सम्बन्ध में समय-समय पर जारी सभी मानकों का पालन करना होगा। 

01025 दादर-बलिया त्रैसाप्ताहिक विशेष गाड़ी 29 सितम्बर, 2023 तक प्रत्येक सोमवार, बुधवार एवं शुक्रवार को दादर से 14.15 बजे प्रस्थान कर कल्याण से 15.02 बजे, नासिक रोड से 17.31 बजे, भुसावल से 21.10 बजे, दूसरे दिन हरदा से 01.07 बजे, इटारसी से 02.35 बजे, रानी कमलापति से 04.05 बजे, बीना से 06.50 बजे, ललितपुर से 08.00 बजे, टीकमगढ़ से 08.42 बजे, खरगापुर से 09.22 बजे, महाराजा छत्रसाल छतरपुर से 10.37 बजे, खजुराहो से 12.40 बजे, महोबा से 13.42 बजे, बांदा से 14.47 बजे, चित्रकूट धाम से 16.07 बजे, मानिकपुर से 16.50 बजे, प्रयागराज जंक्शन से 19.15 बजे, ज्ञानपुर रोड से 20.08 बजे, वाराणसी से 21.55 बजे, औड़िहार से 22.42 बजे, मऊ से 23.50 बजे तथा तीसरे दिन रसड़ा से 00.20 छूटकर बलिया 01.45 बजे पहुंचेगी। 

वापसी यात्रा में 01026 बलिया-दादर त्रैसाप्ताहिक विशेष 29 सितम्बर, 2023 तक प्रत्येक बुधवार, शुक्रवार एवं रविवार को बलिया से 15.15 बजे प्रस्थान कर रसड़ा से 15.52 बजे, मऊ से 16.55 बजे, औड़िहार से 18.02 बजे, वाराणसी से 18.55 बजे, ज्ञानपुर रोड से 19.47 बजे, प्रयागराज जं0 से 21.50 बजे, दूसरे दिन मानिकपुर से 00.57 बजे, चित्रकूट धाम से 01.27 बजे, बांदा से 03.02 बजे, महोबा से 04.05 बजे, खजुराहो से 06.10 बजे, महाराजा छत्रसाल छतरपुर से 07.02 बजे, खरगापुर से 07.42 बजे, टीकमगढ़ से 08.42 बजे, ललितपुर से 10.30 बजे, बीना से 11.45 बजे, रानी कमलापति से 13.55 बजे, इटारसी से 15.25 बजे, हरदा से 16.20 बजे, भुसावल से 20.25 बजे, नासिक रोड से 23.40 बजे, तीसरे दिन ईगतपुरी से 00.55 बजे तथा कल्याण से 02.43 बजे छूटकर दादर 03.35 बजे पहुंचेगी। 

यह भी पढ़े Road Accident in Ballia : सड़क हादसे में युवक की मौत, एक घायल

इस गाड़ी में शयनयान श्रेणी के 08, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 03, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी का 01, साधारण द्वितीय श्रेणी के 03 तथा एस.एल.आर.डी. के 02 कोचों सहित कुल 17 कोच लगाये जायेंगे। 

यह भी पढ़े जी हां ! 15 दिसम्बर तक रहेगा बलिया का ददरी मेला, उठाएं लुफ्त

Tags:

Post Comments

Comments

Latest News

Ballia News : अन्नपूर्णा भवन निर्माण में अनावश्यक हस्तक्षेप से ग्रामीणों में रोष Ballia News : अन्नपूर्णा भवन निर्माण में अनावश्यक हस्तक्षेप से ग्रामीणों में रोष
बलिया : ग्राम पंचायतों में कोटे की दुकानों के संचालन के लिए अन्नपूर्णा भवन बनाने की योजना है। जिस क्रम...
शादी समारोह में शामिल युवक की गोली मारकर हत्या
Pushpa 2 : सातवें दिन 1000 करोड़ पार, पुष्पा 2 ने तोड़ा जवान-पठान समेत सबका रिकॉर्ड
बलिया : इन अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए शासन को पत्र भेजने का डीएम ने दिए निर्देश
afghanistan vs zimbabwe : अफगानिस्तान को  हराकर जिम्बाब्वे ने किया बड़ा उलटफेर
12 December Ka Rashifal : क्या कहते हैं आपके सितारे, पढ़ें आज का राशिफल
Big Breaking : यूपी में 29 शिक्षा अधिकारियों के तबादले, 13 जिलों को मिले DIOS, तीन BSA भी...