नम्बर प्लेट में भिन्नता देख एक्शन में आई बलिया पुलिस, मिली बड़ी सफलता
On
रसड़ा, बलिया। रसड़ा कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत रसड़ा बलिया मार्ग स्थित सड़ौली गांव के पुलिया के समीप सोमवार की देर शाम हरियाणा से बिहार जा रही एक ट्रक में लदी 980 पेटी शराब के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। बरामद शराब की कीमत लगभग चालीस लाख है।
प्रभारी निरीक्षक सौरव कुमार राय, उप निरीक्षक सुरेंद्र नाथ सिंह, धर्मेंद्र सिंह अपने अपने कांस्टेबलों के साथ सोमवार की देर रात पकवाइनार बॉर्डर चेक कर रहे थे, तभी एक ट्रक मऊ की तरफ से आती दिखी। ट्रक पर आगे अपने नंबर प्लेट अलग लिखा हुआ था, पीछे कुछ और नंबर लिखा हुआ था। ट्रक को पीछा करते हुए पुलिस ने रसड़ा बलिया मार्ग स्थित सड़ौली गांव के पास घेराबंदी कर पकड़ लिया गया।
प्रभारी निरीक्षक सौरव कुमार राय ने पीछे गाड़ी को चेक किया तो उसमें बोरिया में धान की भूसी लदी हुए थे। भूसी हटा कर उन्होंने अंदर देखा तो हरियाणा का बना हुआ शराब पेटियां से भरा हुआ था। इसके बाद उसने बैठे ड्राइवर सहित तीन लोगों को पकड़कर कोतवाली लाया। पकड़े गये शराब माफियाओं में उभांव थाना क्षेत्र के सद्दोपुर गांव निवासी मनीष यादव पुत्र भरत यादव, दूसरा हरियाणा प्रदेश के जिला रोहतक थाना सापला रुड़की निवासी रोहतस पुत्र हजारी, हरियाणा प्रदेश के थाना जींद राजनगर कैथल मार्ग जींद 760/4 निवासी संजय पुत्र हरीनिवास शामिल है।
तीनों ने बताया कि हरियाणा से शराब ले जाकर बिहार प्रांत में बेचा जाता है।
गिरफ्तारी के बाद क्षेत्र में शराब माफियाओं में खलबली मची हुई थी। गिरफ्तार करने वाली टीम में हेड कांस्टेबल राजेश पांडे, हेड कांस्टेबल राकेश यादव, कांस्टेबल शुभम दुबे, रमाकांत यादव, कांस्टेबल विद्यासागर, कांस्टेबल सुनील कुमार सरोज आदि लोग शामिल हैं। कोतवाली पुलिस ने धारा 419, 420, 272, 276, 468,/471 आबकारी एक्ट के तहत विभिन्न धाराओं आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर तीनों को मंगलवार के दिन न्यायालय दे दिया गया।
शिवानंद बागले
Tags: बलिया
Related Posts
Post Comments
Latest News
शादी समारोह में शामिल युवक की गोली मारकर हत्या
12 Dec 2024 12:08:08
Bihar News : समस्तीपुर जिले के ताजपुर थाना क्षेत्र में शादी समारोह में शामिल एक युवक की हत्या अपराधियों ने...
Comments