PCS OFFICER मणि मंजरी राय केस : बलिया पुलिस की छापेमारी
On
मनियर, बलिया। आदर्श नगर पंचायत मनियर की अधिशासी अधिकारी मणि मंजरी राय की सुसाइड प्रकरण में पुलिस एक्टिव हो गई है।आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीम छापामारी कर रही है। पुलिस ने गुरुवार को नगर पंचायत के कंप्यूटर ऑपरेटर के घर छापेमारी की, लेकिन वह घर पर नहीं मिला। इसके बाद पुलिस उसके मित्र के घर तथा नगर पंचायत चेयरमैन भीम गुप्ता के आवास पर भी दबिश दी। वहां चेयरमैन नहीं मिले। बताया गया कि कुछ समय पूर्व ही चेयरमैन आवास से निकले हैं।
यह भी चर्चा रही कि टैक्स लिपिक विनोद कुमार सिंह भी नगर पंचायत कार्यालय पर आए थे, लेकिन पुलिस की भनक पाकर वह फरार हो गए। इस संदर्भ में नगर पंचायत कार्यालय पर कोई मुंह खोलने को तैयार नहीं है। वही, जिस कार्यालय में ईओ मणि मंजरी राय बैठा करती थी, उसमें ताला लगा है। पूछने पर कर्मचारियों ने बताया कि कोई कागजात इधर उधर न हो जाए, इसलिए जब तक प्रशासन का आदेश नहीं मिलेगा, ताला वैसे ही लगा रहेगा। अधिशासी अधिकारी मणि मंजरी राय की मौत के बाद हर किसी की जुबान पर उनके सुसाइड की ही चर्चा है।
वीरेन्द्र सिंह
वीरेन्द्र सिंह
Tags: बलिया
Related Posts
Post Comments
Latest News
बलिया : इन अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए शासन को पत्र भेजने का डीएम ने दिए निर्देश
12 Dec 2024 06:52:28
बलिया : डीएम प्रवीण कुमार लक्षकार ने बुधवार को कलक्ट्रेट सभागार में कर-करेत्तर व राजस्व कार्यों की समीक्षा की। विभागवार...
Comments