बलिया : भगवान परशुराम की जयंती पर डॉ. प्रीति ने कही ये बात

बलिया : भगवान परशुराम की जयंती पर डॉ. प्रीति ने कही ये बात


बलिया। शैक्षणिक, औद्योगिक एवं सेवा संस्थान द्वारा दैहिक दूरी अर्थात social डिस्टेंसिंग का  पालन करते हुए भगवान परशुराम की जयंती मनायी गयी। संस्था की प्रबंधक डॉ. प्रीति उपाध्याय ने बताया कि त्रेतायुग में जनधन और यौवन से उन्मुक्त हुए अत्याचारियों से मुक्त करने हेतु भगवान विष्णु ने श्रीराम अवतार लेने तक सतयुग और त्रेतायुग के संधि काल के दौरान भगवान परशुराम अवतार को व्यवस्था बनाए रखने का उत्तरदायित्व दिया। साथ में इस बात की छूट भी कि यदि आवश्यक हो तो वो आततायियों का संहार करें। इसी उत्तरदायित्व के पालन हेतु उस सतयुग-त्रेता के संधि काल में पीड़ितों और असहायों की रक्षा एवं उनके उत्थान का बीड़ा भगवान परशुराम ने उठाया। 


शैक्षणिक, औद्योगिक एवं सेवा संस्थान के संरक्षक डॉ. चंद्रशेखर उपाध्याय ने बताया कि भगवान परशुराम के बारे में लोक साहित्य में ये यूं ही नहीं प्रचलित है कि शोषण-दोष और छल-बल का दोष जहां भी पाया, वीर परशुधर ने जनता में जनतंत्र जगाया। भगवान परशुराम ने असहायों और असमर्थों को अपने पौरुष से संबल प्रदान किया। उनका जीवन-तप-ज्ञान-शौर्य-संघर्ष-न्याय-सदाचार, स्वाभिमान, स्वावलंबन एवं आत्मनिर्भरता का एक अद्भुत और प्रेरणादायी उदाहरण है।

प्रबंधक डॉ. प्रीति उपाध्याय ने परशुराम जी के जीवन को प्रेरणास्त्रोत बताया और यह भी उल्लेख किया कि  आज #कोरोना_संकट के इस दौर में आज जब सारा विश्व एक अदृश्य विनाशकारी शक्ति के विरोध में एकजुट हो कर खड़ा है, तो क्यूँ न हम सभी स्वाभिमानपूर्वक, स्वावलंबी और आत्मनिर्भर जीवन जीने हेतु आवश्यक आत्मबल के लिए जयंती पर ‘ॐ जामदग्न्याय विद्महे महावीराय धीमहि तन्नो परशुराम: प्रचोदयात्।’ मंत्र का जाप कर भगवान परशुराम का स्मरण कर आशीर्वाद लें।

शैक्षणिक औद्योगिक सेवा संस्थान की प्रबंधक डॉ. प्रीति उपाध्याय द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में संस्था के संरक्षक डॉ. चंद्रशेखर उपाध्याय, कोषाध्यक्ष श्री परितोष उपाध्याय, ब्राह्मण उत्थान समिति की तरफ़ से विद्यासागर दुबे, आनंद मणि डूबी, गिरिजा शंकर पाठक, बलिराम मिश्रा, मनमोहन पांडेय, पीयूष दुबे जी उपस्थित होकर पूजन अर्चन के साथ माल्यार्पण किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता परशुराम मिश्रा ने की।

Post Comments

Comments

Latest News

बेहतर कार्य के लिए राजधानी में सम्मानित हुई TSCT की बलिया टीम बेहतर कार्य के लिए राजधानी में सम्मानित हुई TSCT की बलिया टीम
बलिया : टीचर्स सेल्फ केयर टीम (टीएससीटी) के चौथे स्थापना दिवस पर शुक्रवार को लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में बेहतरीन...
बलिया सड़क हादसे में एक और छात्र की मौत, मृतक संख्या हुई दो
बलिया में DIG ने की समीक्षा बैठक : बोले- माफियाओं तथा सूदखोरों के विरुद्ध हों कठोर कार्रवाई, अभ्यस्त अपराधियों की खोले हिस्ट्रीशीट और... 
बलिया में भीषण सड़क हादसा, एक छात्र की मौत ; आधा दर्जन से अधिक छात्र गंभीर
27 जुलाई 2024 : क्या कहते हैं आपके सितारे, पढ़ें दैनिक राशिफल
इन मांगों के समर्थन में छात्रों ने जेएनसीयू परिसर में बुलंद किया आवाज
ओह ! सरयू की लहरों ने क्या कर दिया बलिया के इस दियरांचल का हाल