बलिया : दो पक्षों में चटकी लाठियां, 6 घायल ; 13 पर मुकदमा
On
हल्दी, बलिया। हल्दी थाना क्षेत्र के राजपुर-एकौना गांव में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई। इसमें दोनों पक्षों के तीन-तीन लोग घायल हो गये, जिसमें एक की हालत चिंताजनक है। पुलिस ने इस मामले में दोनों पक्षों की तहरीर पर बलवा समेत अन्य धाराओं में 13 लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है।
क्षेत्र के राजपुर एकौना गांव में बुधवार को हरेराम यादव ने कटीले तार से जमीन को घेर दिया था। वही दूसरे पक्ष के बलेन्द्र राय ने गुरुवार की शाम कटीला तार से घेरना शुरु किया। इसको लेकर दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए। इस दौरार लाठी-डण्डे, फरसा व लोहे के राड का खुलकर प्रयोग हुआ। इसमें एक पक्ष के बलेन्द्र कुंवर (25), भूपेंद्र कुंवर (30) व मनेन्द्र कुअंर (20) वहीं दूसरे पक्ष के हरेराम यादव (42), संजय यादव (36) व राम अवतार यादव (30) घायल हो गए।
पुलिस ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनवानी भेजवाया। डॉक्टरों ने स्थिति को देखते हुए बलेन्द्र राय व हरेराम यादव को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। इस संबंध में भूपेन्द्र कुंवर की तहरीर पर शुक्रवार की सुबह धारा 147, 148, 149, 323, 504 व 506 के तहत नौ लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है। वहीं दूसरे पक्ष के निर्मल यादव की तहरीर पर चार लोगों के विरुद्ध एनसीआर दर्ज किया गया है। थानाध्यक्ष हल्दी सत्येन्द्र कुमार राय ने बताया कि दोनों पक्षों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है।
अतीश उपाध्याय
Tags: बलिया
Related Posts
Post Comments
Latest News
24 पेज का सुसाइड नोट और 1.21 घंटे के वीडियो में एआई इंजीनियर ने बयां किया दर्द
11 Dec 2024 10:13:36
जौनपुर : बेंगलुरु की एक बड़ी कंपनी में काम करने वाले AI इंजीनियर अतुल सुभाष ने अपने घर पर आत्महत्या...
Comments