चीन के खिलाफ बागी बलिया में विरोध-प्रदर्शन

चीन के खिलाफ बागी बलिया में विरोध-प्रदर्शन


बलिया। लद्दाख के गलवन घाटी में चीनी सैनिकों द्वारा धोखे से भारतीय सैनिकों पर किये गए हमले से बागी बलिया का खून खौल उठा है। नाराज लोगों ने बुधवार को जगह-जगह विरोध प्रदर्शन किया। चीनी राष्ट्रपति का पुतला फूूंका। 

हिन्दू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने कुंवर सिंह चौराहे पर पुतला फूंक कर विरोध जताया। इस दौरान जिला प्रभारी पंकज सिंह, मनीष सिंह उज्जैन, कन्हैया सोनी, सूर्य प्रकाश श्रीवास्तव, रोहित सिंह सेंगर आदि मौजूद थे। वही, जापलिनगंज में विश्व हिदू परिषद के जिलाध्यक्ष मंगल देव चौबे के नेतृत्व में सदस्यों ने पुतला फूंककर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने चीन को मुंहतोड़ जवाब देने व चीनी सामानों के बहिष्कार का आह्वान किया। कहा कि जरूरत पड़ी तो चीन को धूल चटाने के लिए देश का हर नौजवान अपने प्राणों की आहुति दे सकता है। डा. चन्द्रशेखर पांडेय, ब्रजनारायन राय, रामकिकर सिंह, करुणानिधि तिवारी, जयशंकर राय, अवनीश राय, सुनील सिंह, अवनीन्द्र, मनोज चौबे, लक्ष्मी पण्डित, अजय श्रीवास्तव, शुभम यादव मौजूद थे।



इसी क्रम में शहीद जवानों के सम्मान में गंगा सेवा समिति व इंदू मार्केट के व्यापारियों ने काली पट्टी बांध कर कैंडल मार्च निकाला।राहुल सिंह सागर ने कहा कि एक तो चीन चोरी करता है दूजे सीना जोरी भी कर रहा है।ललित चौरसिया, सुशील चौरसिया, अमन केशरी, राजेश राय, राजप्रकाश, डब्लू सिंह, कन्हैया अग्रवाल, गौरव श्रीवास्तव, सुनील जी, रवि वर्मा, राज प्रकाश, गौरव श्रीवास्तव, विक्की जायसवाल, सुनील राय सहित दर्जनों व्यापारी मौजूद थे। वहीं कांग्रेसियों ने पार्टी कार्यालय पर दो मिनट का मौन रखकर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित किया। जिलाध्यक्ष ओम प्रकाश पांडेय,  राष्ट्रकुंवर सिंह, बृजेश सिंह गाट, भैया लल्लू सिंह, फूल बदन तिवारी, रामधनी सिंह, ओमप्रकाश तिवारी, विपिन पांडेय, गिरीश कांत गांधी उपस्थित थे। 

Post Comments

Comments

Latest News

Ballia में बड़े भाई ने कर दिया कांड, छोटा रेफर Ballia में बड़े भाई ने कर दिया कांड, छोटा रेफर
बलिया : बांसडीहरोड थाना क्षेत्र के उधौ दवनी गांव में मामूली विवाद के बीच बड़े भाई ने छोटे भाई पर...
चकबंदी कार्यालय की गंदगी और अव्यवस्थाओं पर BALLIA DM सख्त
Ballia News : बूथवार एचडी वोटर्स की सूची राजनैतिक दलों को उपलब्ध कराने का निर्देश
बलिया में 'फेफना खेल महोत्सव' : 100 मीटर दौड़ में ऊषा और विक्की को स्वर्ण
बलिया में दिवंगत रसोईया के घर सहयोग की पोटली लेकर पहुंचा प्राथमिक शिक्षक संघ
इन-इन तारीखों को निरस्त रहेगी यह पैसेंजर ट्रेन, इनका बदला रूट
Half Encounter in Ballia : गलत काम में शामिल युवक पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार