चीन के खिलाफ बागी बलिया में विरोध-प्रदर्शन

चीन के खिलाफ बागी बलिया में विरोध-प्रदर्शन


बलिया। लद्दाख के गलवन घाटी में चीनी सैनिकों द्वारा धोखे से भारतीय सैनिकों पर किये गए हमले से बागी बलिया का खून खौल उठा है। नाराज लोगों ने बुधवार को जगह-जगह विरोध प्रदर्शन किया। चीनी राष्ट्रपति का पुतला फूूंका। 

हिन्दू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने कुंवर सिंह चौराहे पर पुतला फूंक कर विरोध जताया। इस दौरान जिला प्रभारी पंकज सिंह, मनीष सिंह उज्जैन, कन्हैया सोनी, सूर्य प्रकाश श्रीवास्तव, रोहित सिंह सेंगर आदि मौजूद थे। वही, जापलिनगंज में विश्व हिदू परिषद के जिलाध्यक्ष मंगल देव चौबे के नेतृत्व में सदस्यों ने पुतला फूंककर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने चीन को मुंहतोड़ जवाब देने व चीनी सामानों के बहिष्कार का आह्वान किया। कहा कि जरूरत पड़ी तो चीन को धूल चटाने के लिए देश का हर नौजवान अपने प्राणों की आहुति दे सकता है। डा. चन्द्रशेखर पांडेय, ब्रजनारायन राय, रामकिकर सिंह, करुणानिधि तिवारी, जयशंकर राय, अवनीश राय, सुनील सिंह, अवनीन्द्र, मनोज चौबे, लक्ष्मी पण्डित, अजय श्रीवास्तव, शुभम यादव मौजूद थे।



इसी क्रम में शहीद जवानों के सम्मान में गंगा सेवा समिति व इंदू मार्केट के व्यापारियों ने काली पट्टी बांध कर कैंडल मार्च निकाला।राहुल सिंह सागर ने कहा कि एक तो चीन चोरी करता है दूजे सीना जोरी भी कर रहा है।ललित चौरसिया, सुशील चौरसिया, अमन केशरी, राजेश राय, राजप्रकाश, डब्लू सिंह, कन्हैया अग्रवाल, गौरव श्रीवास्तव, सुनील जी, रवि वर्मा, राज प्रकाश, गौरव श्रीवास्तव, विक्की जायसवाल, सुनील राय सहित दर्जनों व्यापारी मौजूद थे। वहीं कांग्रेसियों ने पार्टी कार्यालय पर दो मिनट का मौन रखकर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित किया। जिलाध्यक्ष ओम प्रकाश पांडेय,  राष्ट्रकुंवर सिंह, बृजेश सिंह गाट, भैया लल्लू सिंह, फूल बदन तिवारी, रामधनी सिंह, ओमप्रकाश तिवारी, विपिन पांडेय, गिरीश कांत गांधी उपस्थित थे। 

Post Comments

Comments

Latest News

घने कोहरे के बीच सर्द हवाओं ने बढ़ा दी ठंड : अलाव का सहारा ले रहे लोग, बलिया में ठिठुरते हुए स्कूल जाते दिखे बच्चे घने कोहरे के बीच सर्द हवाओं ने बढ़ा दी ठंड : अलाव का सहारा ले रहे लोग, बलिया में ठिठुरते हुए स्कूल जाते दिखे बच्चे
बलिया : घने कोहरे के बीच सर्द हवाओं ने कंपकपी बढ़ा दी है।सुबह से ही घना कोहरा छाया हुआ है।...
Special Train : वाया बलिया-गाजीपुर चलेगी छपरा-प्रयागराज-छपरा माघ मेला स्पेशल ट्रेन, देखें समय-सारिणी
Ballia Education : वरेण्य इंटरनेशनल स्कूल को सीनियर सेकेंडरी की मान्यता के रूप में बलिया को मिली बड़ी उपलब्धि, खुशी की लहर
23 December Ka Rashifal : जानिएं, क्या कहते हैं आपके सितारे
Ballia Police की बड़ी कार्रवाई : 80 हजार लीटर लहन और अवैध शराब की 20 भट्टियां ध्वस्त
गिरफ्तारी वारंट लेकर मऊ पहुंची बलिया पुलिस पर हमला, दो दरोगा और कई पुलिसकर्मी घायल
List Of Selected ARP : बलिया को मिले 43 एआरपी, 23 दिसम्बर को होगा ब्लाक आवंटन