बलिया : कक्षा तीन की छात्रा से दरिंदगी, आरोपी गिरफ्तार
On
रेवती, बलिया। रेवती थाना क्षेत्र के एक गांव में कक्षा तीन में पढ़ने वाली बालिका के साथ दुकानदार द्वारा छेड़खानी व दुराचार करने का मामला प्रकाश में आया है। सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस ने सुसंगत धाराओं के तहत मामला पंजीकृत कर आरोपी दुकानदार को चालान न्यायालय कर दिया। वहीं पीड़िता को मेडिकल मुआयना के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया गया।
रेवती थाना क्षेत्र के एक गांव निवासिनी 8 वर्षीय बालिका अक्सर कुछ ना कुछ घरेलू सामान खरीदने के लिए गांव के ही एक दुकानदार के यहां जाया करती थी। आरोप है कि 55 वर्षीय बहशी दुकानदार द्वारा बालिका को बहला-फुसलाकर उसके साथ छेड़खानी व दुराचार किया गया। बालिका अपने घर पहुंची और रो-रो कर अपने परिजनों को घटना की जानकारी दी। यह सुन परिजनों के होश उड़ गए। पीड़िता की मां ने तहरीर में लिखा है कि बालिका घरेलू सामान क्रय करने के लिए अक्सर दुकानदार के यहां जाया करती थी।दुकानदार द्वारा बालिका को बहला फुसला कर पिछले कुछ समय से छेड़खानी किया जा रहा था, परन्तु आज दुकानदार ने सारी हदें तोड़ बालिका के साथ दुराचार किया।
परिजनों ने इसकी सूचना डायल 100 के साथ-साथ थाने को दिया। एसएचओ शैलेष के नेतृत्व में पुलिस ने तत्काल कार्यावाही करते हुए आरोपी दुकानदार को गिरफ्तार कर लिया।
पुष्पेन्द्र तिवारी 'सिन्धु'
Tags: बलिया
Related Posts
Post Comments
Latest News
Ballia News : अन्नपूर्णा भवन निर्माण में अनावश्यक हस्तक्षेप से ग्रामीणों में रोष
12 Dec 2024 12:23:59
बलिया : ग्राम पंचायतों में कोटे की दुकानों के संचालन के लिए अन्नपूर्णा भवन बनाने की योजना है। जिस क्रम...
Comments