बलिया पुलिस का आपरेशन मुस्कान : तीन घंटे के अंदर मां की गोद में पहुंची लापता अनामिका

बलिया पुलिस का आपरेशन मुस्कान : तीन घंटे के अंदर मां की गोद में पहुंची लापता अनामिका

Ballia News : पुलिस अधीक्षक राजकरन नय्यर के निर्देशन में चलाए जा रहे आपरेशन मुस्कान के तहत नगरा थाना पुलिस को सफलता मिली है। पुलिस ने नगरा कस्बा से लापता हुई बच्ची को तीन घंटे के अंदर सकुशल बरामद कर परजिनों के हवाले कर दिया। पुलिस को यह सफलता पाण्डेय मैरेज हाल के निकट नगरा के पास मिली।  
 
रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के रौरा चंवर निवासी तीन वर्षीय अनामिका पुत्री विनय यादव लापता हो गयी। इसकी सूचना मिलते ही नगरा थाने के उप निरीक्षक छुन्ना सिंह मय फोर्स ने बच्ची की तलाश शुरू किया। महज तीन घंटे के अंदर बच्ची को सकुशल बरामद करने में उन्हें सफलता भी मिल गयी। पुलिस टीम में हेड कांस्टेबल राकेश यादव व महिला आरक्षी मनीषा पाल शामिल रही। 
Tags:

Post Comments

Comments